Rajasthan
Blindsided by Glaucoma: 80% of Cases Missed in India, Warn Experts | भारत में 80% ग्लूकोमा के मामले नहीं पकड़े जाते, जानें कैसे बचें आंखों की रोशनी

जयपुरPublished: Jan 31, 2024 04:54:52 pm
नई दिल्ली: भारत में आंखों की गंभीर बीमारी ग्लूकोमा के 80% तक मामले नहीं पहचाने जाते हैं, जिससे लोग अंधे हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने बुधवार को यह चिंता जताई। ग्लूकोमा आंख की नस (ऑप्टिक नर्व) को नुकसान पहुंचाता है, जिससे धीरे-धीरे देखने की क्षमता कम होती है। जनवरी को राष्ट्रीय ग्लूकोमा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है, ताकि इस बीमारी के बारे में लोगों को बताया जा सके।
Blindsided by Glaucoma: 80% of Cases Missed in India, Warn Experts
दिल्ली: आंखों की रोशनी छीन लेने वाली बीमारी ग्लूकोमा के 80% मामले भारत में नहीं पकड़े जाते, ये चौंकाने वाला खुलासा डॉक्टरों ने किया है। ग्लूकोमा दुनिया में अंधेपन का तीसरा सबसे बड़ा कारण है।