Stree 2 Box Office Collection Day 6: 50 करोड़ी ‘स्त्री 2’ 250 करोड़ पार, छठे दिन कितनी हुई कमाई?

नई दिल्ली. ‘स्त्री’, ‘बाला’, ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने के बाद अमर कौशिक ने अपने करियर की चौथी फिल्म ‘स्त्री-2’ को डायरेक्ट किया. फिल्म जिस दिन रिलीज हुई, उस दिन से तहलका मचा रही है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में कई रिकॉर्ड बना डाले हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उस वक्त धमाल मचाया है, जब पिछले कई हफ्ते से कोई भी फिल्म लोगों को खास लुभाने में कामयाब नहीं हो रही थी. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और छठे दिन भी मेकर्स की जेब ये फिल्म भर गई है.
‘स्त्री 2’ पहली महिला प्रधान फिल्म है, जो सलमान, शाहरुख जैसे सितारों की फिल्मों को कमाई के मामले में टक्कर दे रही है. इस फिल्म के अब तक के शानदार कलेक्शन को देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि ये फिल्म 500 करोड़ी क्लब में टक्कर दे सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि छठे दिन का कलेक्शन क्या रहा…
छठे दिन कितनी हुई कमाईलॉन्ग वीकेंड का फायदा फिल्म के कलेक्शन में देखने के मिला. मंगलवार को वीक-डे होने के बाद भी फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा. Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 ने छठे दिन 25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. हालांकि, ये अब तक का सबसे कम कलेक्शन रहा. लेकिन, इसके साथ एक अच्छी बात ये है कि फिल्म 250 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.
पिछले 5 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शनवहीं, पिछले 5 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने प्रीव्यू और ओपनिंग डे को मिलाकर टोटल 60.3 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 31.4 करोड़, तीसरे दिन 43.85 करोड़, चौथे दिन 55.9 करोड़, पांचवे दिन 38.1 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है ‘स्त्री 2’‘स्त्री 2’ मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो श्रद्धा कपूर के अलावा इसमें राजकुमार राव, अभिषेक बैनर्जी और अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी लोगों को लुभा रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने विशिष्ट भूमिकाएं निभाकर खूब वाहवाही लूटी है.
Tags: Box Office Collection, Rajkummar Rao, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 07:37 IST