BMC Elections 2026: वायरल हो रहा डेशी शाह का वीडियो, चुनाव प्रचारकों पर उठाए सवाल, आग देख भड़कीं एक्ट्रेस

Last Updated:January 07, 2026, 07:14 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपना गु्स्सा जाहिर करते हुए बता रही हैं कि कैसे चुनाव प्रचार करने आए कुछ लोगों ने अचानक आतिशबाजी करना शुरू कर दिया और उसके चलते ही उनके घर की बगल वाली बिल्डिंग में आग लग गई. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है.
ख़बरें फटाफट
वीडियो के जरिए डेजी शाह ने रखी अपनी बात
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में इन दिनों चुनावी माहौल गर्माया हुआ है और बीएमसी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार में बिजी हैं. इसी बीच एक्ट्रेस डेजी शाह का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह लोगों से गुजारिश करती और उन्हें चेतावनी देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके बिल्डिंग में आग लग गई है और इस हादसे को लेकर वह अपना गु्स्सा जाहिर करती नजर आ रही हैं.
महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव का जमकर प्रचार हो रहा है, लेकिन एक लापरवाही की वजह से वहां एक बड़ा हादसा हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह के बगल वाले घर में आग लग गई है. ये देख एक्ट्रेस काफी भड़की हुई नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान फोड़े गए पटाखों से उनके घर के पास वाली बिल्डिंग में आग लग गई.इस वीडियो के जरिए वह उनकी जिम्मेदारी और समझदारी पर सवाल उठा रही हैं.
वायरल हो रहा डेजी शाह का गुस्से वाला वीडियो
डेजी शाह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि उनकी बिल्डिंग में ये आग चुनाव प्रचार की लापरवाही की वजह से फोड़े गए पटाखों के चलते लगी है. उनका कहना है कि कुछ लोग प्रचार करते हुए पटाखे फोड़ने लगे और इसी के चलतेउनकी बिल्डिंग में आग लग गई. इस मौके पर मौजूद डेजी ने उस दौरान का वीडियो शेयर कर लोगों को चेतावनी दी है कि जिम्मेदारी लो… अब समय आ गया है.
View this post on Instagram



