Board Exam Tips 2024: परीक्षा की तैयारी के दौरान फोन इस्तेमाल करना कितना हानिकारक हो सकता है? | Exam Preparation Tips, Avoid using mobile phones during board exams

फॉलो करें टाइम टेबल (Board Exams Time Table)
आप किसी भी परीक्षा की तैयार कर रहे हों उसके लिए बहुत जरूरी है कि आप एक टाइम टेबल फॉलो करें। परीक्षा कितनी नजदीक है टाइम टेबल उसके आधार पर बनाएं। पढ़ने के साथ-साथ ब्रेक का भी समय निर्धारित करें।
फोन से बनाएं दूरी (Tips To Avoid Social Media During Board Exams)
परीक्षा के समय फोन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है तो बेहतर है कि इससे दूरी बना लें। फोन का इस्तेमाल कम और ना के बराबर करें। सोशल मीडिया से भी दूरी बना लें (Avoid Social Media During Board Exams)। सोशल मीडिया पर कई चीजें बेचैन करने वाली और दिग्भ्रमित करने वाली होती हैं।
सिलेबस का रखें ध्यान (Board Exams Syllabus)
परीक्षा के समय किसी भी विषय को पूरा-पूरा पढ़ने की जरूरत नहीं है। परीक्षा जब नजदीक हो तो सिलेबस को ध्यान में रखकर पढ़ें। इससे फालतू की चीजें पढ़ने से बचेंगे। साथ ही आपके समय की बचत होगी। बचे हुए समय में आप अच्छे से रिवीजन कर सकते हैं।
सैंपल पेपर बनाएं (Board Exams Sample Paper 2024)
आपकी तैयारी कितनी हो पाई है, इसे जानने के लिए मॉक टेस्ट दें और सैंपल पेपर बनाएं। सैंपल पेपर बनाने से आपका अभ्यास भी होगा और साथ ही आत्मविश्ववास से भी भर जाएंगे। पुराने साल के प्रश्न-पत्र बनाने से आपको समय का भी अंदाजा होगा कि आप कितने समय में एक विषय पूरा कर पाते हैं।