Board Exam: 7 से 16 अप्रैल तक होंगी 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं, विभाग ने जारी की गाइडलाइन, थानों में सुरक्षित रखी जाएगी बुकलेट

Last Updated:March 28, 2025, 22:32 IST
Board Exam: इस बार 5वीं बोर्ड परिक्षा में स्टूडेंट्स को अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी, विद्यार्थी को प्रश्न-पत्र बुकलेट में हीनिर्धारित स्थान पर अपना परीक्षा रोल नंबर लिखेंगा होगा, साथ ही इसी बुकलेट में ह…और पढ़ें
राजस्थान में 14 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 5वीं बोर्ड की एग्जाम देंगे.
हाइलाइट्स
7 से 16 अप्रैल तक होंगी 5वीं बोर्ड की परीक्षाएंविद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र बुकलेट में ही उत्तर लिखना होगा.बुकलेट थानों में सुरक्षित रखी जाएगी
जयपुर. राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और जल्द ही 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं. शिक्षा विभाग ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके अनुसार, 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 से 16 अप्रैल तक आयोजित होंगी. इस बार छात्रों को अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी. उन्हें प्रश्न-पत्र बुकलेट में ही निर्धारित स्थान पर अपना परीक्षा रोल नंबर लिखना होगा और उसी बुकलेट में उत्तर भी लिखना होगा. इस बार राजस्थान में 14 लाख से अधिक छात्र 5वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे.
जारी की विशेष गाइडलाइनपंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने बुकलेट को लेकर भी विशेष गाइडलाइन जारी की है. इसके अनुसार, 5वीं परीक्षा की बुकलेट नजदीकी थानों में रखी जाएगी, जहां तीन तालों की आलमारी में बुकलेट सुरक्षित रखी जाएगी. परीक्षा केंद्राधीक्षक को परीक्षा प्रश्न पत्र बुकलेट थाने से परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित ले जाने के लिए एक रजिस्टर अनिवार्य रूप से संधारित करना होगा.
5वीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी5वीं बोर्ड का टाइम टेबल 7 अप्रैल से शुरू होने वाली 5वीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी, उसके बाद 8 अप्रैल को हिंदी, 9 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन, 15 अप्रैल को गणित और 16 अप्रैल को विशेष विषय (संस्कृत, उर्दू, सिंधी) की परीक्षा होगी। परीक्षाओं का समय सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा. राजस्थान के विभिन्न जिलों में ऐसे लोग भी फार्म भरते हैं जिन्होंने अपने समय में पढ़ाई नहीं की और अब बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल होते हैं.
‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ हो चुकी है खत्म5वीं में ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ हो चुकी है खत्म ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ के अनुसार, पहले 5वीं बोर्ड के सभी छात्रों को पास कर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता था. लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस पॉलिसी को खत्म करने का फैसला लिया है. अब 5वीं बोर्ड की परीक्षा में फेल होने पर छात्रों को एक बार फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा. अगर छात्र इसमें भी फेल होते हैं तो उन्हें प्रमोट नहीं किया जाएगा. उन्हें फिर से 5वीं कक्षा के लिए दो महीने का समय मिलेगा ताकि वे दोबारा परीक्षा दे सकें.
समय-समय पर उनकी प्रगति की करनी होगी समीक्षा इससे पहले 5वीं और 8वीं के छात्रों को हर साल प्रमोट कर दिया जाता था, जिससे वे परीक्षा को लेकर बेफिक्र रहते थे. सरकार की ओर से जारी राजपत्र में स्पष्ट किया गया है कि रोके गए छात्रों की एक सूची विद्यालय प्रशासन को बनानी होगी और स्कूल प्रशासन व शिक्षकों को उन छात्रों पर विशेष ध्यान देना होगा और समय-समय पर उनकी प्रगति की समीक्षा करनी होगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 22:32 IST
homecareer
5वीं बोर्ड एग्जाम में अब नहीं मिलेगी अलग से उत्तर पुस्तिका, विभाग ने जारी की गाइडलाइन