Bobby Deol break silence on marital rape scene with mansi taxak in ani | Animal: बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, 29 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ कैसे शूट किया मैरिटल रेप सीन, मचा बवाल

मुंबईPublished: Dec 14, 2023 04:04:54 pm
Animal: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के 29 साल छोटी एक्ट्रेस मानसी तक्षक संग दिए मैरिटल रेप सीन चुप्पी तोड़ी है।
Animal: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म एनिमल इस दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज के दिन से ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म विकेंड के अलावा वर्किंग डेज पर भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म में बॉबी देओल के खूंखार रोल ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। बॉबी ने फिल्म में एक गूंगे का रोल किया जो फिल्म में विलन है। जिसका नाम अबरार है। जहां बॉबी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है तो वहीं फिल्म में उनके मैरिटल रेप सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी मचा हुआ है। वहीं एक इंटरव्यू में बॉबी ने इस पर बात की है।