बांग्लादेश में देह व्यापार: कानूनी स्थिति और सरकारी नियंत्रण.

Last Updated:March 20, 2025, 18:00 IST
Bangladesh Legalizes Prostitution: मुस्लिम देश बांग्लादेश में देह व्यापार को कानूनी मान्यता मिली हुई है. वहां की सरकार इसके लिए लाइसेंस जारी करती है. लगभग 2 लाख महिलाएं इस पेशे में हैं. ऑस्ट्रिया और न्यूजीलैंड …और पढ़ें
बांग्लादेश में देह व्यापार ना केवल लीगल है, बल्कि इसके लिए लाइसेंस भी जारी होते हैं.
हाइलाइट्स
बांग्लादेश में देह व्यापार कानूनन जुर्म नहीं हैबांग्लादेश में 2 लाख महिलाएं देह व्यापार में हैंदेह व्यापार के लिए बांग्लादेश में लाइसेंस जरूरी है
Bangladesh Legalizes Prostitution: वेश्यावृत्ति को दुनिया का सबसे पुराना पेशा कहा जाता है. ऐसा पेशा जो कभी खत्म नहीं हो सकता. पैसों के लिए शारीरिक संबंध बनाने के कारोबार को देह व्यापार या वेश्यावृत्ति कहते हैं. इसे जिस्मफरोशी भी कहा जाता है. देह व्यापार को अनैतिक काम माना जाता है. जिस्मफरोशी के काम में जितनी बातें हैं सब नकारात्मक हैं. देह व्यापार में काम करने वाले लोगों को शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ता है. उन्हें अपनी इच्छा के विरुद्ध काम करने के लिए मजबूर किया जाता है.
देह व्यापार से जुड़े अपराधों के लिए ज्यादातर देशों के कानून में कड़ी सजा का प्रावधान है. कुछ देशों में ये गैरकानूनी है तो तो कुछ में इसे कानूनी मान्यता मिली हुई है. ज्यादातर मुस्लिम देशों में देह व्यापार को लेकर सख्त कानून होते हैं. लेकिन, एक मुस्लिम देश ऐसा भी है, जहां ये पेशा ना केवल लीगल है, बल्कि इसके लिए लाइसेंस भी जारी होते हैं. दुनिया के करीब 49 देशों में देह व्यापार लीगल है यानी गैरकानूनी नहीं है. वहीं, कुछ देशों में इस पेशे को कानूनी मान्यता दी गई है, लेकिन शर्तों के साथ.
ये भी पढ़ें- गाय और सूर्य की पूजा करता था जो अकबर, फिर उनके नाम पर रोड को लेकर क्यों भड़का विवाद
कराना होता है रजिस्ट्रेशनभारत में भी देह व्यापार होता है, लेकिन चोरी-छुपे. लेकिन भारत में अब तक इसे कानूनी दर्जा नहीं दिया गया है. वहीं, भारत के पड़ोसी मुस्लिम देश बांग्लादेश में देह व्यापार लीगल है. बांग्लादेश की सरकार ने इस पेशे से जुड़े लोगों के लिए कुछ कायदे-कानून बनाए हुए हैं. बांग्लादेश में कोई भी ऐसे ही देह व्यापार शुरू नहीं कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. साथ ही एक एफिडेविट देना होता है. इसमें लिखा जाता है कि पेशे को अपनाने वाली महिला अपनी मर्जी से यह काम शुरू कर रही हैं, क्योंकि उसे कोई दूसरा काम नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में था ये गांव, 1971 के युद्ध में घुटने टेके तो भारत ने छीना, इस कर्नल ने दिखाई बहादुरी
बांग्लादेश में 2 लाख महिलाएं पेशे मेंबांग्लादेश में देह व्यापार पर सरकारी नियंत्रण रहता है. एक गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में लगभग दो लाख महिलाएं देह व्यापार से जुड़ी हुई हैं. इसमें बताया गया है कि बांग्लादेश में देह व्यापार का सबसे बड़ा इलाका दौलतदिया है. इस इलाके में करीब 1,300 महिलाएं इस पेशे से जुड़ी हुई हैं. बांग्लादेश में बेशक देह व्यापार को कानूनी मान्यता मिली हुई है, लेकिन संविधान में जुआ और देह व्यापार को रोकने की कोशिशें करने के लिए प्रावधान बनाए गए हैं. बांग्लादेश का कानून कहता है कि बाल देह व्यापार, जबरन देह व्यापार और बिना लाइसेंस वाले देह व्यापार के ठिकानों पर रोक लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- दुनिया की इकलौती ऐसी दाल, जो खाती है ‘इंसान का मांस’, जानें इसमें कितनी सच्चाई
जबरन धकेला जाता है इस धंधे मेंबांग्लादेश में देह व्यापार साल 2000 से वैध है, लेकिन जबर्दस्ती इस धंधे में धकेले जाना इस मुस्लिम देश में चिंता का कारण बन गया है. यहां बहुत छोटी उम्र में ही लड़कियां देह व्यापार में धकेल दी जाती हैं. गांव के गरीब लोग, जिनके लिए अपने बच्चों को पाल पाना मुश्किल होता है, वो लड़कियों को बेच देते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ हजार रुपये मिल जाते हैं. कुछ मामलों में शादी का लालच देकर बिचौलिए लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले आते हैं और वेश्यालयों को बेच देते हैं. इसी वजह से बांग्लादेश में कम उम्र की लड़कियों का देह व्यापार एक गंभीर समस्या है. एक अनुमान के मुताबिक 29,000 ऐसी लड़कियां इस समय दलदल में फंसी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- Explainer: फ्लोरिडा के पास खाड़ी तट पर ही क्यों उतरा स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल, जानें क्या है वजह
इस देश में सरकार को टैक्स देती हैं वेश्याएंबांग्लादेश की तरह यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया में भी देह व्यापार लीगल है. इससे जुड़ी महिलाओं के स्वास्थ्य का खयाल भी सरकार द्वारा रखा जाता है. ऑस्ट्रिया में पेशे से जुड़ने वाली महिलाओं का रजिस्ट्रेशन होता है. फिर समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाती है. यहां कम से कम 19 साल की लड़की ही इस पेशे को अपना सकती है. यहां महिलाएं अपनी कमाई पर सरकार को टैक्स देती हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में देह व्यापार को लेकर अलग-अलग राज्य में अलग- अलग कानून हैं. कुछ राज्यों में इसे कानूनी दर्जा मिला हुआ है तो कुछ में ये गैरकानूनी है. ऑस्ट्रेलिया में भी देह व्यापार के अड्डों के लिए लाइसेंस की व्यवस्था है. बेल्जियम में देह व्यापार के लिए लाइसेंस मिलता है. यहां इस पेशे को कला के तौर पर लिया जाता है.
ये भी पढ़ें- कहां है जर्मनी के क्रूर तानाशाह हिटलर की कब्र, क्या वहां जाते हैं लोग?
न्यूजीलैंड में ऐसी महिलाओं के लिए पेंशन भीन्यूजीलैंड में साल 2003 में देह व्यापार को कानूनी मान्यता दी गई. इसके लिए बाकायदा सार्वजनिक स्वास्थ्य और रोजगार कानून के तहत देह व्यापार के अड्डों को लाइसेंस जारी किए जाते हैं. यहां काम करने वाली महिलाओं को दूसरे सेक्टर्स में काम करने वालों की तरह सामाजिक लाभ मिलते हैं. देह व्यापार के मामले में नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम का रेड लाइट एरिया दुनिया की सबसे मशहूर जगह है. वहीं, जर्मनी में देह व्यापार को सबसे पहले कानूनी अधिकार दिया गया था. यहां 1927 से ही देह व्यापार के लिए लाइसेंस की व्यवस्था है. इस पेशे से जुड़ी महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ इंश्योरेंस भी उपलब्ध कराया जाता है. जर्मनी में यौनकर्मी अपनी कमाई पर टैक्स भी देती हैं. यही नहीं, उनके लिए पेंशन की व्यवस्था भी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 20, 2025, 17:29 IST
homeknowledge
किस मुस्लिम देश में देह व्यापार पर नहीं है कानूनी प्रतिबंध, मिलता है लाइसेंस