
जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) को खाना खाने (food) का बेहद शोक है। जाह्नवी कपूर को राजमा चावल बेहद पसंद है। वैसे जाह्नवी कपूर को चाइनिज फूड ज्यादा पसंद हैं।

सारा अली खान (sara ali khan) वैसे को काफी स्लिम ट्रीम है लेकिन जहां पार्टी करने की बात आती है तो सारा के मन में सबसे पहले आता है फूड (food)। सारा अली खान को खाना खाने का बेहद सोक है। वह अक्सर शूटिंग के दौरान एक्सट्रा खाना लेकर जाती है क्योंकि काम करते वक्त उन्हें बेहद भूख लगती है। (foodie)

लाखों लड़कियों के दिल को केसरिया रंग से रंगन वाले रणबीर कपूर (ranbir kapoor) को खाने का बेहद शोक है। रणबीर को (veg) वड़ा पाव, डोसा और बॉम्बे स्टाइल सैंडविच देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। अगर बात करें नॉनवेज (non veg) की तो रणबीर को नॉनवेज में मुर्ग मुस्सलम, कीमा पाव, चिकन जलफ्रेजी, चिकन दिलरुबा, पनीर दो प्या जैसी चिजे पसंद हैं।