मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या

इंफाल. मणिपुर में हिंसा थम नहीं रही है. लगातार हिंसा में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. हजारों परिवार रिलिफ कैंप में रहने को मजबूर है. रविवार को उपद्रवियों ने बिहार के दो मजदूरों को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, घटना काकचिंग जिले में हुई है. घटना शनिवार की शाम करीब 5.20 बजे हुई. उपद्रवियों ने दो लोगों की मारकर हत्या कर दी.
मृतकों की पहचान सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) पुत्र मोहन सानी के रूप में हुई है. वहीं, हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूर साइकिल से अपने रेंटेड घर लौट रहे थे तभी उपद्रवियों ने उन्हें गोली मारी. हालांकि कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच की शुरू कर दी है.
कुकी बहुल क्षेत्र में घटनाघटना की सूचना मिलने पर मजदूरों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने ‘अप्राकृतिक मौत’ का मामला दर्ज किया है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. हत्याओं के पीछे की वजह जानने के लिए जांच चल रही है. पिछले डेढ़ साल से मणिपुर इंफाल घाटी स्थित मैतेई समुदाय और आसपास की पहाड़ियों में कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा से जूझ रहा है. मई 2023 में शुरू हुए इस संघर्ष में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं.
एक उपद्रवी की मौतवहीं, एक अन्य घटना में इंफाल प्रतिबंधित समूह PREPAK के सात सशस्त्र उग्रवादियों ने पुलिस कमांडो की एक टीम पर गोलीबारी करने लगे. पुलिस की टीम ने ग्रुप के सातों उपद्रवियों चारों ओर से घेर कर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की गोली एक उपद्रवी को लगी. इसकी पहचान लैशराम प्रेम के रूप में हुई. गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि युवक 13 अगस्त से लापता था. उसके परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 07:55 IST