Bone-chilling cold continues, Fatehpur’s mercury recorded minus 1.5 degree Celsius | हाड़ कपाने वाली कड़ाके की सर्दी का सितम बरकरार, फतेहपुर का पारा माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज
जयपुरPublished: Dec 26, 2022 11:04:37 am
जयपुर समेत पूरे राजस्थान सर्द हवाओं का दौर जारी है। इससे तापमान में गिरवट के साथ ही गलनभरी सर्दी का सितम हावी है। बीती रात रविवार को राजस्थान में सात से अधिक जगहों पर पारा चार डिग्री से कम दर्ज किया गया।

हाड़ कपाने वाली कड़ाके की सर्दी का सितम बरकरार, फतेहपुर का पारा माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज
जयपुर समेत पूरे राजस्थान सर्द हवाओं का दौर जारी है। इससे तापमान में गिरवट के साथ ही गलनभरी सर्दी का सितम हावी है। बीती रात रविवार को राजस्थान में सात से अधिक जगहों पर पारा चार डिग्री से कम दर्ज किया गया। फतेहपुर,माउंटआबू में पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया। तो सीकर, पिलानी, चूरू, बीकानेर, अलवर में भी पारा जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच चुका है। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव, हीटर का सहारा ले रहे हैं। इसके साथ ही शेखावाटी अंचल में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के उत्तरी भाग में अगले 48 घंटे के लिए शीतलहर व तेज सर्दी का अलर्ट जारी किया है। इससे ओर तापमान में भी गिरावट आएगी।