Entertainment
box office fighter collection day 11 hrithik roshan film earn massive on weekend | 11वें दिन छप्पर फाड़ कमाई के साथ चला ‘फाइटर’ का जादू, रविवार को लौटी खोई हुई रौनक

Fighter Box Office: ‘फाइटर’ के कलेक्शन में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही थी। वहीं अब वीकेंड में फिल्म के कारोबार में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है।
Fighter Box Office Collection: ‘फाइटर’ को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जादू अब भी बरकरार है। ऋतिक रोशन स्टारर एरियल एक्शन फिल्म को दर्शकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से ‘फाइटर’ के कलेक्शन में कमी देखी जा रही थी। लेकिन वीकेंड में ‘फाइटर’ के कारोबार में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है।
11वें दिन का कलेक्शन
11 दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म अब 300 करोड़ के करीब आ गई है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 11वें दिन फिल्म ने अब तक ₹ 13.00 करोड़ का धांसू कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म के बारे में
250 करोड़ के बजट में बनी सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म करीब 4200 स्क्रीन्स पर देशभर में गणतंत्र दिवस के मौके पर ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय, संजीदा शेख जैसे कलाकर हैं।
यह भी पढ़ें