धर्मेंद्र के बेटे Bobby Deol हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर विलेन, इन फिल्मों में भी खूंखार बन छापेंगे नोट | Bobby Deol Upcoming Movies As Villain Aashram 4 Kanguva


आने वाले दिनों में वो कई फिल्म और वेब सीरीज में विलेन (Villain) बनने वाले हैं, चलिए जानते हैं लॉर्ड बॉबी यानी बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्टस के बारे में…
Lok Sabha Election 2024: गोविंदा ने मिलाए BJP गठबंधन वाली इस पार्टी से हाथ, जानें किस सीट से लड़ेंगे चुनाव
1. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe)
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में भी बॉबी देओल की एंट्री हो गई है। वो इस मूवी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के खिलाफ नेगेटिव रोल निभाते दिखेंगे। बॉबी इस मूवी की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू कर सकते हैं।
2. कंगुवा (Kanguva)
साउथ इंडियन स्टार सूर्या के साथ ये बॉबी देओल की पहली मूवी होगी। इसमें वो खूंखार विलेन के रोल में दिखेंगे। इसे इसी साल रिलीज किया जाएगा।
जैकी श्रॉफ होते आधी ‘अंधेरी’ के मालिक, इस आदत के कारण टूटा सपना, आज भी है मलाल
3. हरि हरा वीर मल्लू (Hari Hara Veera Mallu)
साउथ इंडियन स्टार पवन कल्याण के इस अपकमिंग प्रोजेक्ट में भी बॉबी देओल हैं। इस तेलगु फिल्म में बॉबी औरंगजेब का किरदार निभाते दिख सकते हैं।
टूट सकती है कियारा आणवाणी की शादी! सिद्धार्थ मल्होत्रा पर है इस एक्ट्रेस की नजर, बोली- ‘वो मेरी…’
4. आर्यन खान की मूवी (Aryan Khan Movie)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बेटे आर्यन खान की डेब्यू मूवी भी साइन कर रखी है बॉबी देओल ने। कॉफी विद करण शो में इस बात का खुलासा हुआ था। वो इसमें भी नेगेटिव रोल में हैं।

5. आश्रम-4 (Aashram 4)
बॉबी देओल की इस वेब सीरीज से ही उन्हें कमबैक काफी मदद की। इसमें बाबा निराला का रोल निभाते हैं लॉर्ड बॉबी। आश्रम के सीजन 4 में भी वो अपने इस किरदार को आगे बढ़ाते दिखेंगे। ‘आश्रम-4’ जल्द ही रिलीज होगी।
