Rajasthan
Boy missing in khatu shyam ji fair found after 21 days | खाटूश्याम जी के मेले में बिछड़ गया था आकाश, 21 दिन बाद मिला तो लिपटकर फफक पड़ी मां
जयपुरPublished: Mar 24, 2023 05:45:24 pm
अपना घर आश्रम के प्रयासों से मेले में बिछड़े एक बालक को उसके परिजनों से मिलवाया गया। बालक को देखते ही परिजनों की आंखें नम हो गई।
जयपुर/बस्सी। अपना घर आश्रम के प्रयासों से मेले में बिछड़े एक बालक को उसके परिजनों से मिलवाया गया। बालक को देखते ही परिजनों की आंखें नम हो गई। आश्रम के प्रबंधक ने बताया कि गत 2 मार्च को सीकर के अम्बेडकर नगर से बच्चे खाटूश्याम जी के मेले में दर्शन करने आए। उनमें एक आकाश भी था।लेकिन वहां भीड़ में आकाश उनसे बिछड़ गया और उसके बाद मानसिक रूप से कमजोर होने की वजह से वह इधर-उधर भटक गया।