National
Bravery medals of more than half a dozen border guards including Vishn | Bravery medals : विश्नोई व शिशुपाल समेत आधा दर्जन से अधिक सीमा प्रहरियों की वीरता पदक
नई दिल्लीPublished: Oct 04, 2023 09:37:31 pm
– बीएसएफ महानिदेशक ने किया अलंकृत
Bravery medals : विश्नोई व शिशुपाल समेत आधा दर्जन से अधिक सीमा प्रहरियों की वीरता पदक
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत कांगो में तैनाती के दौरान गत 25 जुलाई को प्राणोत्सर्ग करने वाले सीमा सुरक्षा बल के हैड कांस्टेबल सांवलाराम विश्नोई व शिशुपाल सिंह के आश्रितों समेत सीमा सुरक्षा बल के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों व जवानों को वीरता पदक प्रदान किए गए।