World
brazil ex president jair bolsonaro supporters protest brazil election after defeat | ब्राज़ील में चुनावी हिंसा: पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों ने मचाया उत्पात, संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट पर धावा बोला
नई दिल्लीPublished: Jan 09, 2023 01:21:56 pm
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थक राजधानी ब्रासीलिया में जमकर उत्पात मचा रहे हैं। बोल्सोनारो के समर्थकों ने ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट, संसद और राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया है।
brazil
ब्राजील में बीते साल अक्टूबर में चुनाव हुए। इन चुनावों में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को हार का सामना करना पड़ा था। लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के नेतृत्व में वामपंथी पार्टी ने जीत हासिल की थी। सिल्वा ने तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। बोल्सोनारो के समर्थकों ने अपनी चुनावी हार को मानने से इनकार कर दिया है। बोल्सोनारो के समर्थकों ने ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट, संसद और राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया है। देशभर में हिंसा फैस गई है। चारों तरफ लूटपाट का माहौल बना हुआ है।