Brazil will carry forward the changes started by India in the world | वर्ल्ड ऑर्डर में भारत से शुरू हुए बदलावों को आगे बढ़ाएगा ब्राजील
जयपुरPublished: Sep 11, 2023 11:13:06 pm
भारत में आयोजित जी-20 बैठक से वर्ल्ड ऑर्डर में जिस बदलाव की शुरुआत हुई, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला डी सिल्वा ने अगले जी20 सम्मेलन में उसी बदलाव को आगे बढ़ाने की बात कही है।
,
भारत में आयोजित जी-20 बैठक से वर्ल्ड ऑर्डर में जिस बदलाव की शुरुआत हुई, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला डी सिल्वा ने अगले जी20 सम्मेलन में उसी बदलाव को आगे बढ़ाने की बात कही है। लूला ने ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर में जिन दो बदलावों को लक्षित करने की बात कही है वे हैं, बहुपक्षीय संस्थानों जैसे यूएन, विश्व बैंक में सुधार और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नए सदस्य देशों को जगह। गौरतलब है कि भारत भी इस मांग को प्रमुखता से उठाता रहा है। साथ ही लूला ने कहा कि जी20 की अगली बैठक में एनर्जी ट्रांजिशन (रिन्यूबेल एनर्जी पर निर्भरता बढ़ाना) और असमानता पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी।