छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शहीद हुआ करौली का जवान, क्षेत्र में शोक की लहर

बस्तर आईजी ने की घटना की पुष्टि
मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की है. उन्होंने कहा है कि इसमें एक जवान शहीद हुआ है. एक जवान घायल है. छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के आमदई में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की फायरिंग हुई है. ऑपरेशन के दौरान सुबह 10 बजे अमदई घाटी में डोंगर हिल्स की ओर जाने वाले मोड़ के पास घात लगाए नक्सलियों ने हमला किया है. मुठभेड़ में आईटीबीपी के जवान शिव कुमार मीणा शहीद हुए हैं. वह राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस मुठभेड़ के बाद उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
वीर का नमन… #भावभीनी_श्रद्धांजलि
DG ITBP & all ranks pay tribute to Constable/GD Shiv Narayan Meena of 45th Battalion ITBP who attained Veergati while fighting bravely in a naxal attack in Amghati, Narayanpur, Chhattisgarh today. #भारत_के_वीर #Bharat_Ke_Veer pic.twitter.com/TMKVskdmDt
— ITBP (@ITBP_official) July 20, 2021
पैतृक गांव पहुंचेगा शहीद का शव
शहीद शिवनारायण मीणा श्री महावीर जी के कोडियाई गांव के रहने वाले थे. 45 बटालियन आइटीबीपी में कांस्टेबल पद पर तैनात था. नक्सली हमले में आमघाटी नारायणपुर छत्तीसगढ़ में शहीद होने के बाद गांव में मातम है. बताया गया है कि शहीद जवान का शव करौली जिला स्थित पैतृक गांव लाया जाएगा. आईटीबीपी ने जवान के शहीद होने की जानकारी अपने अधिक्रत फेसबुक पेज पर दी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.