Ajmer Latest News : महिला ने प्यार से बसाया घर, शादी के 3 साल बाद खुला पति का बड़ा ‘राज’, सुनते ही बैठ गया दिल…

Last Updated:April 26, 2025, 13:52 IST
Ajmer Latest News : अजमेर में एक विधवा महिला नए पति के धोखे का शिकार हो गई. महिला को शादी के तीन साल बाद पति से जुड़े बड़े राज का पता चला तो उसका दिल ही बैठ गया. फिर वह पुलिस के पास पहुंची और आपबीती बताई.
अजमेर पुलिस की गिरफ्त में धोखेबाज पति.
हाइलाइट्स
अजमेर में महिला को पति के धोखे का पता चला.पति ने पहचान छिपाकर दूसरी शादी की थी.पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने पहचान छिपाकर दूसरी महिला से शादी कर ली. वह तीन बरस तक महिला के साथ रहा. उसके साथ संबंध बनाए. लेकिन जैसे ही महिला को पता चला कि उसका पति तो पहले से ही शादीशुदा है तो वह सन्न रह गई. इस बीच पोल खुलते ही महिला का पति भाग खड़ा हुआ. उसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और आपबीती बताई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अजमेर के सिविल लाइन थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि थाना इलाके की ही रहने वाली एक विधवा महिला ने दो महीने पहले इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया कि उसका अजमेर में कलर पेंट का काम करने वाले मुन्ना वाघमारे से संपर्क हुआ था. बाद में वह उससे लगातार मिलता रहा. उसने मुन्ना को अच्छा इंसान समझकर उससे शादी भी कर ली. मुन्ना वाघमारे ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए. वह तीन साल तक वह उसके साथ रहा.
आरोपी पीड़िता को छोड़कर नागपुर भाग गयाइसी दौरान महिला को पता चला कि मुन्ना तो पहले से ही शादीशुदा है. महिला ने जब इस बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया तो मुन्ना वाघमारे उसे छोड़कर फरार हो गया. वह महाराष्ट्र के नागपुर जाकर शिफ्ट हो गया. महिला ने जब पतिदेव की पूरी कुंडली खंगाली तो उसने अपना माथा पकड़ लिया. बाद में वह पुलिस के पास पहुंची और अपना दुखड़ा बताया.
पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया हैपुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पहचान छिपाकर शादी करने और देह शोषण करने का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी मुन्ना वाघमारे को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि इस पूरे केस की गहराई से जांच की जा सके. बहरहाल पुलिस आरोपी मुन्ना से पूछताछ करने में जुटी है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 13:52 IST
homerajasthan
महिला ने प्यार से बसाया घर, शादी के 3 साल बाद खुला पति का बड़ा ‘राज’