Breaking News Today Live | Faridabad Terror Module | Doctor Terror Gang | उरी सेक्टर में LoC के पास आतंकी ढेर, आर्मी ने आतंकवादियों को घेरा, एनकाउंटर जारी – breaking news today live updates delhi blast faridabad terror module case isis link hindi mein aaj ki badi khabar

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 19, 2025, 15:52 IST
Breaking News Today Live: तमिलनाडु के कोयंबटूर में PM मोदी ने किसानों को गमछा घुमाते देख कहा, “लगता है यहां बिहार की हवा पहुंच गई है.” PM ने विलंब के लिए क्षमा मांगी और पीएम-किसान की 21वीं किस्त (9 करोड़ लाभार्…और पढ़ें
उरी में एलओसी के पास हुए एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है. (फाइल फोटो/PTI)
Breaking News Today Live:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में एक रोचक टिप्पणी की. उन्होंने वहां मौजूद किसानों को गमछा घुमाते हुए देखकर कहा, “यहां जब मैं आया तो काफी किसान भाई लोग गमछा घुमा रहे थे, लगता है बिहार की हवा यहां पहुंच गई है.” इस टिप्पणी से कार्यक्रम में उत्साह और बढ़ गया. अपने संबोधन की शुरुआत से पहले, प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में देरी से आने के लिए सभी लोगों से क्षमा भी मांगी.
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर सीधे 9 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के रूप में 18,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांस्फर की की. इस दौरान उन्होंने तमिल भाषा के बारे में भी अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि “अगर मुझे बचपन में तमिल भाषा सिखाया गया होता तो आज तमिल में मैं बोल पाता.” प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के सशक्तीकरण के लिए लगातार काम कर रही है और यह राशि देश के किसानों की आय में वृद्धि करने में सहायक होगी.
आतंकी साजिश पर कसेगा सिकंजा- जम्मू पुलिस की नई मुहिम
वहीं जम्मू में आतंकी साजिश का पर्दाफाश होने के बाद अब जम्मू पुलिस जल्द ही किरायेदारों को लेकर नया मुहिम शुरू करने जा रही है. किरायेदार सत्यापन प्रक्रिया को सुगम बनाने और लोगों की थाने आने-जाने की आवश्यकता को कम करने के लिए एक विशेष वेब पोर्टल शुरू करने जा रही है. जम्मू के एसएसपी जोगिंदर सिंह ने कहा कि वर्तमान मैनुअल प्रणाली में हर किरायेदार और मकान मालिक को थाने में फिजिकली उपस्थित होना पड़ता है, जिससे अक्सर असुविधा होती है. उन्होंने आगे बताया कि हम इस भौतिक संपर्क को खत्म करने पर काम कर रहे हैं. एक उपयोगकर्ता-अनुकूल किरायेदार सत्यापन पोर्टल विकसित किया जा रहा है और जल्द ही शुरू किया जाएगा.
एसएसपी जोगिंदर सिंह ने बताया कि पोर्टल शुरू होने के बाद न तो किरायेदार और न ही मकान मालिक को पुलिस स्टेशन आने की आवश्यकता होगी. सत्यापन फार्म ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे और पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करेगी. बता दें कि अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहे हैं कि आतंकवादी किरायेदार के रूप में रह रहे हैं, लेकिन उनके बारे में समय रहते पता नहीं चल पाता है. एसएसपी ने यह भी कहा कि दुकानदारों और कंपनियों द्वारा कर्मचारियों का सत्यापन करना डीसीपी के आदेशों के तहत अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि हर दुकानदार या कंपनी को अपने कर्मचारियों का सत्यापन सुनिश्चित करना होगा. यह अनिवार्य है. सोशल मीडिया पर गलत सूचना के प्रसार पर एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने सरकार से आवश्यक नियम लागू करने का आग्रह किया है.
कैसे विस्तार करता गया अल-फलाह ट्रस्ट
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अल फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पीएमएलए-2002 की धारा 19 के तहत की गई. ईडी ने इस मामले में अपनी जांच की शुरुआत दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर से दर्ज की गई दो एफआईआर के आधार पर की थी. एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि अल-फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने छात्रों और अभिभावकों को धोखा देने के लिए धोखाधड़ीपूर्ण तरीके से एनएएसी मान्यता का दावा किया था, जबकि विश्वविद्यालय को यूजीसी मान्यता प्राप्त नहीं थी. ईडी की जांच में यह सामने आया कि अल-फलाह ट्रस्ट (जो 1995 में स्थापित हुआ था) के पास पर्याप्त वित्तीय संसाधनों का अभाव था, लेकिन इसके बावजूद इसने 1990 के दशक से लेकर अब तक जबरदस्त विस्तार किया. जांच में यह भी पाया गया कि ट्रस्ट ने अपनी आय को पारिवारिक संस्थाओं में ट्रांसफर किया और इसके लिए निर्माण तथा खानपान के ठेके अपने परिवार के सदस्य संस्थाओं को दिए.
November 19, 202515:52 IST
Breaking News Live: गमछा घुमा रहे किसानों को देख PM मोदी बोले- लगता है यहां बिहार की हवा आ गई
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम में देरी से आने के लिए लोगों से क्षमा मांगी और वहां मौजूद किसानों को गमछा घुमाते हुए देखकर एक अनूठी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “यहां जब मैं आया तो काफी किसान भाई लोग गमछा घुमा रहे थे, लगता है बिहार की हवा यहां पहुंच गई है.” साथ ही पीएम मोदी ने 9 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के रूप में ₹18,000 करोड़ से अधिक की राशि सीधे हस्तांतरित की. उन्होंने किसानों के सशक्तीकरण पर जोर दिया और अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उन्हें बचपन में तमिल भाषा सिखाई गई होती तो वह आज तमिल में बोल पाते.
November 19, 202512:12 IST
Breaking News Live: उरी में LoC के पास एक आतंकवादी ढेर
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: भीषण ठंड से पहले पाकिस्तान की नापाक कोशिशें तेज हो गई हैं. सीमा पार से आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिशों में तेजी देखी जा रही है. उरी सेक्टर में एलओसी के पास आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे इंडियन आर्मी के सतर्क जवानों ने विफल कर दिया. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है.
November 19, 202511:12 IST
Breaking News Live: उड़ी में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की साजिश नाकाम
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तरी कश्मीर के उड़ी में आतंकवादियों के घुसपैठ की बड़ी कोशिश को इंडियन आर्मी के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया. घाटी में भीषण बर्फबारी शुरू होने से पहले दुश्मन देश भारतीय सीमा में ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों की घुसपैठ कराने में जुटा है, पर सेना के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान के नापाक इरादे को बर्फ की तरह ही ठंडा कर दिया है.
November 19, 202511:05 IST
Breaking News Live: ED की छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: 18 नवबंर को ईडी ने दिल्ली में 19 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें अल फलाह विश्वविद्यालय और ट्रस्ट से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों के आवासीय परिसर शामिल थे. तलाशी के दौरान ईडी को 48 लाख रुपए से अधिक की नकदी, डिजिटल उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले. इसके अलावा ट्रस्ट की ओर चलाए जा रहे कई फर्जी कंपनियों का भी पता चला. जवाद अहमद सिद्दीकी की भूमिका को लेकर कई साक्ष्य सामने आए हैं, जो उनके द्वारा पारिवारिक कार्यों में धन के हेरफेर और अपराध की आय को छुपाने के पैटर्न को स्पष्ट रूप से दिखाते हैं. इन साक्ष्यों के आधार पर ईडी ने जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया. वहीं, इससे पहले नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (एनएएसी) ने यूनिवर्सिटी को फर्जी एक्रेडिटेशन क्लेम के लिए अल-फलाह यूनिवर्सिटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी यूनिवर्सिटी की फंडिंग को लेकर जांच शुरू की है.
November 19, 202510:15 IST
Breaking News Live: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर जवाद अहमद सिद्दीकी कस्टडी में भेजे गए
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर जवाद अहमद सिद्दीकी को दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट ने 13 दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया है. आरोपी सिद्दीकी पर करीब 415 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले को ईडी ने टेकओवर किया है. उसके बाद उसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच की जा रही है.
November 19, 202509:08 IST
Breaking News Live: जेब में पैसे नहीं, पर फलता-फूलता रहा अल-फलाह ट्रस्ट
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अल फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पीएमएलए-2002 की धारा 19 के तहत की गई. ईडी ने इस मामले में अपनी जांच की शुरुआत दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर से दर्ज की गई दो एफआईआर के आधार पर की थी. एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि अल-फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने छात्रों और अभिभावकों को धोखा देने के लिए धोखाधड़ीपूर्ण तरीके से एनएएसी मान्यता का दावा किया था, जबकि विश्वविद्यालय को यूजीसी मान्यता प्राप्त नहीं थी. ईडी की जांच में यह सामने आया कि अल-फलाह ट्रस्ट, जो 1995 में स्थापित हुआ था, के पास पर्याप्त वित्तीय संसाधनों का अभाव था, लेकिन इसके बावजूद इसने 1990 के दशक से लेकर अब तक जबरदस्त विस्तार किया. जांच में यह भी पाया गया कि ट्रस्ट ने अपनी आय को पारिवारिक संस्थाओं में स्थानांतरित किया और इसके लिए निर्माण तथा खानपान के ठेके अपने परिवार के सदस्य संस्थाओं को दिए.
November 19, 202509:05 IST
Breaking News Live: जम्मू में किरायेदारों का वेरिफिकेशन होगा आसान
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में देशव्यापी टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के बाद अब स्थानीय प्रशासन भी सख्ती दिखाने लगा है. जम्मू पुलिस ने किरायेदारों का वेरिफिकेशन करने के लिए डेडिकेटेड वेब पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है. इससे मकान मालिक और किरायेदारों को आसानी होगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 09:00 IST
homenation
उरी में LoC के पास आतंकी ढेर, आर्मी ने आतंकवादियों को घेरा, एनकाउंटर जारी



