‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दी तबाही, 20वें दिन भी फिल्म ने की धुआंधार कमाई, 600 करोड़ के पार हुआ टोटल कलेक्शन

Last Updated:December 25, 2025, 06:05 IST
Dhurandhar Movie box office collection day 20: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की तूफानी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. यह साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल हो चुकी है. पिछले 20 दिनों से ही यह मूवी लगातार डबल डिजिट में बिजनेस कर रही है. कमाल की बात है कि अब स्पाई थ्रिलर फिल्म भारत में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का टोटल का कलेक्शन 900 करोड़ से ज्यादा हो चुका है और बहुत जल्द 1000 करोड़ क्लब में एंट्री मार देगी
ख़बरें फटाफट
रणवीर सिंह ने धुरंधर मूवी में सीक्रेट एजेंट का निभाया रोल.
नई दिल्ली. रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. पहले दिन से ही यह मूवी दनादन नोट छाप रही है. रिलीज के तीन हफ्तों बाद भी ‘धुरंधर’ ने अपनी रफ्तार बनाए रखी है. रणवीर सिंह की फिल्म ने हाल ही में 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी थी और अब कमाई के मामले में इसने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही ‘धुरंधर’ प्रभास की ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुकी है.
‘धुरंधर’ ने तीसरे बुधवार को भी भारत में डबल डिजिट में बिजनेस किया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 20वें दिन 17.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 607.25 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म ने पहले हफ्ते 207.25 करोड़ और दूसरे हफ्ते 253.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
‘धुरंधर’ तोड़ेगी ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ का रिकॉर्ड?
वैसे तीसरे सोमवार से फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई, जहां इसने 16.5 करोड़ और मंगलवार को 17.25 करोड़ कमाए. भारत में हो रही इस शानदार कमाई का मतलब है कि ‘धुरंधर’ अब एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के लाइफटाइम रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब है, जिसने 2015 में दुनिया भर में सभी भाषाओं को मिलाकर 650 करोड़ बनाए थे.
‘एनिमल’- ‘बजरंगी भाईजान’ को धूल चटा चुकी है ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ ने पहले ही रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर देते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ दुनियाभर में 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब 1000 करोड़ क्लब की तरफ तेजी से बढ़ रही है.
धुरंधर फिल्म की स्टार कास्ट
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को आदित्य धर ने लिखा और निर्देशित किया है. वह इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं. इसे जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने मिलकर बनाया है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.
साल 2026 में इस दिन रिलीज होगी ‘धुरंधर 2’
बताते चलें कि ‘धुरंधर’ का सीक्वल ईद के मौके पर 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है. यह फिल्म पहले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाएगी. खास बात है कि दूसरा पार्ट हिंदी के साथ-साथ सभी साउथ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. फैंस दूसरे पार्ट की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
December 25, 2025, 06:05 IST
homeentertainment
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दी तबाही, 20वें दिन 600 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन



