Britain will bring new law to stop illegal migrants through Channel | इंग्लिश चैनल के रास्ते अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए ब्रिटेन लाएगा नया कानून
जयपुरPublished: Mar 05, 2023 11:38:59 pm
छोटी नावों के जरिए पूरे यूरोप से इंग्लिश चैनल के रास्ते ब्रिटेन में घुसने वाले अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए ब्रिटेन जल्दी ही नया कानून लाना जा रहा है। ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन का हवाला देते हुए ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया है कि ब्रिटिश सरकार जल्द ही अवैध प्रवासियों से निपटने के लिए सख्त कदम उठाएगी।
,
लंदन। छोटी नावों के जरिए पूरे यूरोप से इंग्लिश चैनल के रास्ते ब्रिटेन में घुसने वाले अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए ब्रिटेन जल्दी ही नया कानून लाना जा रहा है। ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन का हवाला देते हुए ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया है कि ब्रिटिश सरकार जल्द ही अवैध प्रवासियों से निपटने के लिए सख्त कदम उठाएगी। इसी क्रम में सरकार अवैध प्रवासियों की समस्या से निपटने के लिए नया कानून लाने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल इंग्लिश चैनल के रास्ते ब्रिटेन में प्रवेश करने वाले अवैध प्रवासियों की संख्या 45000 के पार पहुंच जाने के बाद ब्रिटिश सरकार कानून बनाने जैसे सख्त कदम उठाने जा रही है।