Tech
आपको मुसीबत में फंसा सकती है फोन की टूटी स्क्रीन, आज ही बंद करें इस्तेमाल करना

Risks of phone With Cracked Screen: कई बार आपने देखा लोग टूटी स्क्रीन वाला फोन इस्तेमाल करते रहते हैं. वो भी जब तक फोन पूरी तरह से काम न बंद कर दें. लेकिन, टूटी स्क्रीन वाले फोन को इस्तेमाल करना कितना गंभीर हो सकता है. इसकी जानकारी काफी कम लोगों को होती है. ऐसे में हम यहां आपको उन गंभीर दिक्कतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सामना आपको करना पड़ सकता है.