गेमिंग कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, बताई तेजी आने की वजह, जानिए नया टार्गेट प्राइस
हाइलाइट्स
ब्रोकरेज फर्म ने नाजारा टेक शेयर में 18 फीसदी तेजी आने की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर 1080 रुपये तक जा सकता है. पिछले एक महीने में नाजारा टेक शेयर 13 फीसदी चढा है.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में इस साल शानदार तेजी है. पिछले छह महीनों में बीएसईसी सेंसेक्स में 12 फीसदी चढा है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सविसेज के रामदेव अग्रवाल सहित कई बाजार जानकारों का कहना है कि स्टॉक मार्केट की की गति पर अभी विराम नहीं लगने वाला है. अगर आप भी कोई कमाई वाला शेयर ढूंढ रहे हैं तो गेमिंग कंपनी, नाज़ारा-टेक्नोलॉजीज के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस शेयर पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह देते हुए कहा है कि आने वाले समय में यह शेयर उन्हें 18 फीसदी तक मुनाफा दे सकता है.
नाज़ारा टेक्नोलॉजीज एक अग्रणी विविधीकृत गेमिंग और खेल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसकी उपस्थिति भारत के अलावा अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका जैसे उभरते और विकसित वैश्विक बाजारों में है. पिछले कारोबारी सत्र यानी बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.95 फीसदी की तेजी के साथ BSE पर 919.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52-वीक हाई 989.55 रुपये और 52-वीक लो 590.85 रुपये है. पिछले एक महीने में नाज़ारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 7 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 27 फीसदी का रिटर्न मिला है.
ये भी पढ़ें- 100 रुपये तक जाएगा ये शेयर, अभी 36 रुपये है कीमत, 1 शेयर के होंगे 10 टुकड़े
1080 रुपये तक जा सकता है शेयर ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने नाज़ारा टेक के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज ने 5 जुलाई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर आने वाले समय में 1080 रुपये तक जा सकता है. इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की रैली देखने को मिल सकती है.
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा,”3 जुलाई 2024 को हमने निवेशकों के साथ बातचीत के लिए नोडविन के मैनेजमेंट को होस्ट किया. नोडविन ने फ्रीक्स4यू गेमिंग में अपनी हिस्सेदारी 13.51% से बढ़ाकर 57% कर ली है. वे शेयर स्वैप डील के जरिए आखिरकार कंपनी का 100 फीसदी अधिग्रहण करने की योजना बना रहे हैं.”
कैसे रहे Nazara Tech के तिमाही नतीजेनाज़ारा टेक्नोलॉजीज ने FY24 की चौथी तिमाही में 0.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 9.4 करोड़ रुपये से काफी कम है. ऐसा मुख्य तिमाही के दौरान बंद किए गए ऑपरेशन से 16.87 करोड़ रुपये के नुकसान के कारण हुआ है. तिमाही में चल रहे ऑपरेशन से नेट प्रॉफिट 17.1 करोड़ रुपये रहा, जो कि Q4-FY23 में 11.9 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से 43.6 फीसदी अधिक है. चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 266.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 289.3 करोड़ रुपये से 8 फीसदी कम है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 07:45 IST