भाई रात को पहुंचा घर, अंदर पड़ी थी बहन की खून से सनी लाश, देखकर आया सदमे में, बिफर पड़े लोग – Girl student murdered by slitting throat in Kota blood soaked body found in house family members shocked

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में दिल को दहला देने वाली वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां स्टूडेंट्स के सुसाइड और लापता होने की खबरों के बीच अब एक और बड़ी बुरी खबर सामने आई है. कोटा में 12वीं कक्षा की एक छात्रा की उसके ही घर में क्रूरतापूर्वक गला काटकर हत्या कर दी गई. परिजनों को घर में उसका खून से सना हुआ शव पड़ा मिला. इसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहां लोगों का जमावड़ा लग गया.
पुलिस के अनुसार छात्रा की हत्या की यह वारदात कोटा शहर के केशवपुरा थाना इलाके में मंगलवार शाम को हुई थी. वहां साढ़े सत्रह साल की छात्रा पूनम की गला काटकर निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों और आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पूनम ने हाल ही में 12वीं कक्षा का एग्जाम दिया था. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का धारदार हथियार से गला कटा हुआ था. उसका भाई जब घर आया तो उस दौरान मेन गेट अंदर से बंद नहीं था. हमलावर कौन था कहां से आया था किसी को कुछ नहीं मालूम. उस समय घर पर पूनम की भाभी ही थी.
छात्रा के घर पर लग गया भीड़ का मजमाछात्रा की हत्या की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और वहां लोगों का मजमा लग गया. देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन और अतिरिक्त पुलिस समेत अधिकारियों का लवाजमा वहां पहुंचा. उन्होंने मौके मुआयना किया. उसके बाद स्थानीय विधायक संदीप शर्मा भी वहां पहुंच गए. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने साढ़े तीन घंटे तक संदिग्ध लोगों और छात्रा के परिवारजनों से पूछताछ की. देर रात तक वहां भीड़ जमा रही. मौके पर मौजूद भीड़ काफी आक्रोशित नजर आई.
पुलिस ने एक दो संदिग्धों को लिया हिरासत मेंउसके बाद पुलिस ने शव को उठवाकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. बुधवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम से मौके से साक्ष्य एकत्र करवाए हैं. इस मामले में एक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 13:19 IST