Brother sister hanged on same tree wanted to live as husband wife in diloda village rajasthan mpns
बारां. राजस्थान के बारां सदर थाना इलाके में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगा ली. युवक-युवती आपस में दूर के रिश्तेदार हैं. दोनों आपस में शादी करना चाहते थे. घरवालों ने जब इसकी मंजूरी नहीं दी तो दोनों दिलोदा गांव में रविवार को पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गए. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लाशों को देखने लोगों का हुजूम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, लड़की का नाम लक्ष्मी था. उसकी उम्र 16 साल थी और वह 12वीं की पढ़ाई कर रही थी. लड़के का नाम रिंकू मेघवाल था और उसकी उम्र 21 साल थी. दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे. उनके परिवार भी तुलसां ग्राम पंचायत के दिलोदा गांव में आमने-सामने रहते हैं. लक्ष्मी और रिंकू शनिवार शाम से ही लापता थे. परिजनों ने रात भर उनकी तलाश की, लेकिन वे कहीं नहीं मिले. रविवार को सुबह 11 बजे कुछ लोग दिलोदा गांव के पास जंगल में गए तो दोनोंको एक पेड़ पर लटका देखा.
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सदर थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे और सदर थाना पुलिस भी मौके पर बुला लिया. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा बनाया. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. दोनों आपस में प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. चूंकि, दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे और दोनों के गौत्र एक ही थे, तो परिजनों ने इस पर आपत्ति ली. इस वजह से जब उन्होंने देखा कि शादी कभी नहीं हो सकती तो दोनों ने फांसी लगा ली.
आपके शहर से (बारां)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Baran news, Rajasthan news