Rajasthan
अजब-गजब है इस गांव की परंपरा, जलाकर नहीं…गोली मारकर होता है रावण का वध

नांदरी गांव के अनोखे दशहरा मेला व नृसिंह लीला की तैयारियां कई दिनों पहले ही शुरू हो जाती हैं. मेला आयोजन को लेकर गांव के सीतारामजी के मंदिर में कई दिनो तक पूजा की जाती है, जिसके बाद अक्षय तृतीया को मुख्य पूजन के साथ नगाड़े बजने शुरू होते हैं.