“झाड़ू वाला हीरो” निकला विलेन! अस्पताल में रील बनाकर मचाया ड्रामा, वायरल वीडियो पर FIR होते ही सीन कट

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 12:53 IST
पाली के बांगड़ अस्पताल में बिना अनुमति रील बनाने पर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज, पुलिस जांच में जुटी. युवक ने हाथ-पैर और मुंह पर पट्टियां बांधकर झाडू लगाई और रील इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी.X
सोशल मीडिया पर रील वायरल करना पड़ा भरी
हाइलाइट्स
पाली के बांगड़ अस्पताल में रील बनाने पर युवक पर मुकदमा दर्ज.युवक ने हाथ-पैर और मुंह पर पट्टियां बांधकर झाडू लगाई और रील बनाई.पुलिस मामले की जांच में जुटी, युवक ने रील डिलीट की.
पाली:- सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रील्स बनाकर फेमस होने की चाह रखने वाले यह भूल जाते हैं कि उनकी यह सनक उनको एक न एक दिन सलाखों के पीछे भेजने का काम जरूर करेगी. पाली के बांगड़ अस्पताल में हाथ-पैर और मुहं पर पट्टिया बांधकर झाडू लगाता एक युवक अब इसी राह पर पहुंच चुका है. बांगड अस्पताल में इस तरह की रील बनाना इस युवक को भी भारी पड़ गया है.
बांगड़ अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमएच चौधरी ने अब इस सबंध में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें युवक ने बिना आज्ञा से अस्पताल परिसर में रील बनाकर उसे वायरल करने की जानकारी दी है. इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं. इसके कारण उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. अस्पताल परिसर में बिना अनुमति के फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करना कानूनी रूप से अपराध है, ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है.
रील बनाना युवक को पड़ा भारीहाथ-पैर और मुंह पर पट्टियां बांधकर एक युवक ने झाडू लगाई. डांस किया, फिर रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की. मरीज को झाडू लगाते देख दूसरे मरीजों के साथ आए परिजन दंग रह गए, जिनका रिएक्शन भी रील में दिखाया गया. दरअसल, मामला जिले के बांगड़ अस्पताल का है. सोशल मीडिया पर रील सामने आने के बाद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एचएम चौधरी ने 12 फरवरी को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रील को डिलीट कर दिया. हालांकि पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है.
अस्पताल में हर कोई इस रील से रह गया दंगइस युवक ने अपने अकाउंट पर एक मिनट 45 सेकेंड की रील शेयर की. इसमें उसने हाथ-पांव और चेहरे पर सफेद रंग की पट्टियां बांध रखी थी. अस्पताल में झाडू लगाते और फिर किसी हीरो की तरह पूरे अस्पताल परिसर में राउंड लगाते दिखाई दिया. उसे अलग गेटअप में देख कर अस्पताल परिसर से गुजर रहे लोग भी दंग रह गए और उसने देखने लगे. इस पूरी घटना को उसने रील में दिखाया है.
ये भी पढ़ें:- न जड़.. न पत्ती, फिर भी कई रोगों के लिए काल है ये पौधा, घर से भगाता बुरी शक्ति, इन बीमारियों में कारगर
मुकदमा दर्ज होते ही रील डिलीटजब इस युवक ने रील बनाई, तो यह सनक थी कि फेमस हो जाएगा. मगर जब कोतवाली थाने में मामला दर्ज होते ही युवक ने अपने अकाउंट से रील डिलीट कर दिया. पुलिस के अनुसार, युवक के अकाउंट पर करीब 12 हजार फॉलोअर्स हैं. हालांकि युवक बालिग है अथवा नाबालिग, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
First Published :
February 18, 2025, 12:53 IST
homeajab-gajab
अस्पताल में ‘मुंह बंधा सफाईकर्मी’ बन रील बनाई, FIR होते ही उड़ गए होश