BSF foils Pakistani drone activities in Punjab, pistol and 5.3 kg heroin recovered | पंजाब में फिर पाक की नापाक हरकत: BSF ने ड्रोन से पिस्तौल और 5.3 किलो हेरोइन पकड़ी

नई दिल्लीPublished: Nov 26, 2023 01:02:04 pm
बीएसएफ जवानों ने रविवार को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर पंजाब की सीमा में घुस आए एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। जवानों ने ड्रोन से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 20 भरे कारतूस और 5.3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) हर बार मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। पंजाब में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने रविवार की सुबह भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर पंजाब की सीमा में घुस आए एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाई और उसकी गतिविधियों को विफल कर दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ जवानों ने इलाके में सर्च अभियान चला रखा है।