BSF hawaldar Sujan Singh Bhainsavata of Jhunjhunu martyr in Orissa Naxalite attack Indian army rjsr

झुंझुनूं. राजस्थान के एक और सपूत हवलदार सुजान सिंह (BSF Hawaldar Sujan Singh) ने देश सेवा के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. झुंझुनूं जिले के भैंसावता गांव निवासी सुजान सिंह (49) बीएसएफ में हलवदार थे. वे नक्सली हमले में शहीद (Martyr) हो गये हैं. शहीद की आज पूरे सैन्य सम्मान (Military Honors) के साथ उनके पैतृक गांव भैंसावता में अंत्येष्टि की जायेगी. शहीद की पार्थिव देह सिंघाना थाने में लाई जा चुकी है. अब उसे यहां से उनके घर के लिए रवाना किया जायेगा. दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
भैंसावता के गिरवर सिंह ने बताया कि सुजान सिंह 1994 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. सुजान सिंह बीएसएफ की 155 बटालियन में उड़ीसा में तैनात थे. उड़ीसा के कोरापुट लक्ष्मीपुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान वे 14 दिसंबर को देश की सेवा करते शहीद हो गये. उनकी शहादत की सूचना कल परिजनों को दी गई थी.
25 दिन पहले गांव आकर गये थे सुजान सिंह
भैंसावता निवासी अमर सिंह के पुत्र सुजान सिंह की पत्नी का नाम मंजू कंवर है. सुजान सिंह के ओमवीर सिंह और रविन्द्र सिंह दो बेटे हैं. वे अभी कुछ दिन पहले ही वे छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटी पर गये थे. 25 दिन पहले 21 नवंबर 2021 को सुजान सिंह के भतीजे के लड़के की शादी थी. वे उसमें और शामिल होने के लिए गांव आए थे. हवलदार सुजान सिंह के एक छोटा भाई भी है.
भैंसावता गांव में पसरा सन्नाटा
सुजान सिंह की शहादत की खबर आने के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया. सुजान सिंह बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. वे जब भी गांव आते थे तो उनकी कोशिश रहती थी कि वे सब से मुलाकात करे. सुजान सिंह की शहादत की खबर से सन्नाटा जरुर पसरा है लेकिन उनके परिजनों और ग्रामीणों को गर्व है कि उनके लाल ने देश में प्राण न्योछावर कर गांव का नाम रोशन किया है.
हाल ही में झुंझुनूं के लाल कुलदीप राव शहीद हो गये थे
उल्लेखनीय है कि हाल ही में झुंझुनूं जिले के घरडाना खुर्द निवासी कुलदीप राव कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हो गये थे. कुलदीप एयरफोर्स में स्क्वार्डन लीडर थे. वे देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर उड़ा रहे थे. इसी दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी सैन्य अधिकारी शहीद हो गये थे.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BSF, Martyr, Rajasthan latest news