National
BSF recovered a drone along with heroin from Firozpur | नहीं सुधर रहा पाकिस्तान: फिरोजपुर में फिर मिला ड्रोन, BSF ने बरामद की इेरोइन
505 ग्राम हेरोइन जब्त
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने ड्रोन के गिरने वाले क्षेत्र की घेराबंदी की और व्यापक तलाशी ली गई। बीएसएफ जवानों ने फिरोजपुर जिले के चंगा राय हितहार (चिम्बेवाला) गांव के एक खेत में संदिग्ध हेरोइन के एक पैकेट के साथ एक छोटा ड्रोन सफलतापूर्वक बरामद किया। बरामद पैकेट का कुल वजन 505 ग्राम के करीब था जो पीले टेप से लपेटा गया था और बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई माविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है।
यह भी पढ़ें
Delhi Encounter: दिल्ली मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गिरोह के दो शार्पशूटर गिरफ्तार, कई हथियार भी जब्त
यह भी पढ़ें