National
BSF seizes 603 bottles filled with drugs at border | बीएसएफ ने तस्करों की साजिश को किया नाकाम, मादक पदार्थ से भरी 603 बोतलों को सीमा पर सीज किया
नई दिल्लीPublished: Aug 24, 2023 08:56:59 pm
उत्तर 24 परगना से सटी बांग्लादेश सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी को सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मुस्तैदी से नाकाम कर दिया गया।
बैग से 453 फैंसी डील की बोतल बरामद हुई।
अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: उत्तर 24 परगना से सटी बांग्लादेश सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी को सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मुस्तैदी से नाकाम कर दिया गया। तस्कर फैंसीडील (phensedyl) से भरी 603 बोतलों को भारत की सीमा से बांग्लादेश में पहुंचने की साजिश कर रहे थे। जप्त की गई फैंसी डील की बोतलों की अनुमानित कीमत 118496 रुपए बताई जा रही है।