BSTC Candidates On Fast Unto Death – आमरण अनशन पर बीएसटीसी अभ्यार्थी

बीएसटीसी अभ्यार्थियों ने शुरू किया आमरण अरीट अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल वन से बीएड अभ्यर्थियों को बाहर करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर चल रहा बीएसटीसी अभ्यर्थियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा।नशन

आठ दिन से धरने और क्रमिक अनशन पर बैठे है बीएसटीसी अभ्यार्थी
शहीद स्मारक पर चल रहा है बीएसटीसी अभ्यार्थियों का धरना
बीएड अभ्याथियों को रीट लेवल वन से बाहर किए जाने की मांग
जयपुर
रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल वन से बीएड अभ्यर्थियों को बाहर करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर चल रहा बीएसटीसी अभ्यर्थियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। पिछले आठ दिनों से कोई सुनवाई नहीं होने के बाद सोमवार को अभ्यार्थियों ने आमरण अनशन का रास्ता अख्तियार कर लिया। बीएसटीसी संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को दो अभ्यार्थियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे बीएसटीसी अभ्यार्थी पिछले छह दिनों से क्रमिक अनशन भी कर रहे थे। संघर्ष समिति के महेंद्र शर्मा ने कहा कि कक्षा एक से पांचवी तक लेवल वन में सिर्फ बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि बीएड अभ्यर्थियों के पास लेवल 2, सेकंड ग्रेड शिक्षक सहित कई भर्तियों में मौके होते हैं,लेकिन बीएसटीसी के अभ्यार्थियों के पास केवल लेवल वन का ही मौका होता है। ऐसे में यदि लेवल वन में बीएड अभ्यर्थियों को शामिल किया जाता हैं तो बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पास रोजगार प्राप्त करने का एकमात्र रास्ता भी बंद हो जाएगा। आमरण अनशन पर बैठे सचिन शर्मा ने इस दौरान कहा कि बीएसटीसी अभ्यर्थी पिछले 8 दिनों से अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं,लेकिन अभी तक भी सरकार की ओर से कोई वार्ता नहीं की गई है। 26 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है जिसमें सरकार को बीएसटीसी अभ्यार्थियों का पक्ष मजबूती से रखना चाहिए क्योंकि कई राज्यों में लेवल वन से बीएड धारी अभ्यर्थियों को बाहर किया जा चुका है, ऐसे में राज्य सरकार को भी इस दिशा में फैसला लेकर बीएसटीसी अभ्यार्थियों का पक्ष कोर्ट में रखना चाहिए।