Budget 2023: Traditional ‘halwa’ ceremony to be held on Thursday, How to read paperless Union Budget on your mobile | Budget 2023: कल होगी हलवा सेरेमनी, जानिए कैसे मोबाइल में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पढ़ पाएंगे बजट
नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 08:59:58 pm
बजट से पहले कल 26 जनवरी को हलवा सेरेमनी होगी। कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पिछले साल यह समारोह नहीं हुआ है। वहीं इस साल भी बजट आप मोबाइल के माध्यम से हिंदी व अंग्रेजी में पढ़ सकेंगे।

Budget 2023: Traditional ‘halwa’ ceremony to be held on Thursday, How to read paperless Union Budget on your mobile
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को देश का आम बजट पेश करेंगी। बजट पेश होने से पहले हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony) होती है, जो काफी पुरानी परंपरा है। इस बार हलवा सेरेमनी गुरुवार यानी कल 26 जनवरी को की जाएगी। हलवा सेरेमनी के दौरान वित्त मंत्रालय में हलवा बनाया जाता है। इस हलवा वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों को बांटा जाता है। बजट में हलवा सेरेमनी जरूरी होता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि किसी भी अच्छे काम की शुरुआत मीठे से होती है। बजट पेश होने के पहले उसकी गोपनियता बनाए रखने के लिए इससे जुड़े सभी अधिकारियों को हलवा सेरेमनी वाले दिन यानी कल से बजट पेश होने वाले दिन यानी 1 फरवरी तक वित्त मंत्रालय में रहना होगा। इस दौराव वह अपने परिवार से दूर रहेंगे और किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं करेंगे।