National
budget 2024 good news for modi government gst collection increased by 10 percent in january reached above 1.72 lakh crore rupees | बजट से पहले सरकार के लिए खुशखबरी, 10 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

बजट से पहले जीएसटी कलेक्शन के जो आंकड़े आए हैं इससे सरकार को बड़ी राहत मिलेगी। जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत होता है।
अंतरिम बजट पेश होने से पहले सरकार को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर खुशखबरी मिली गई। इस साल जनवरी महीने में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व जनवरी 2023 के 155,922 करोड़ रुपये के आंकड़ों की तुलना में 10.4 प्रतिशत बढ़कर 1,72,129 करोड़ रुपये हो गया। यह देश में आर्थिक गतिविधियों के उच्च स्तर को दर्शाता है। बता दें कि यह अब तक का दूसरा सबसे अधिक मासिक संग्रह है और इस वित्तीय वर्ष में 1.70 लाख करोड़ रुपये या उससे अधिक का संग्रह वाला यह तीसरा महीना है। सरकार ने आईजीएसटी संग्रह से सीजीएसटी को 43,552 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 37,257 करोड़ रुपए दिए हैं।