Breaking Big action of Dungarpur police about 1 crore 38 lakh cash seized from car rjsr


News18
Dungarpur Crime News: गुजरात की सीमा से सटे राजस्थान के आदिवासी डूंगरपुर जिले में पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुये एक कार से करीब 1 करोड़ 38 लाख रुपये कैश जब्त किये हैं. डूंगरपुर शहर में इस कार्रवाई को पुलिस की डीएसटी यूनिट ने अंजाम दिया है. पुलिस ने जिस कार से यह कैश बरामद किया है उसमें तीन लोग सवार थे.
डूंगरपुर. गुजरात की सीमा से सटे राजस्थान के आदिवासी डूंगरपुर जिले में पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुये एक कार से करीब 1 करोड़ 38 लाख रुपये कैश जब्त किये हैं. डूंगरपुर शहर में इस कार्रवाई को पुलिस की डीएसटी यूनिट ने अंजाम दिया है. पुलिस ने जिस कार से यह कैश बरामद किया है उसमें तीन लोग सवार थे. कार्रवाई शहर कोतवाली पुलिस इलाके में शहीद पार्क के पास की गई है. पुलिस अभी कैश की गिनती कर रही है. अभी तक मामले को कोई खुलासा नहीं किया गया है. यह कैश कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था इसका पता लगाया जा रहा है. इस बड़ी कार्रवाई की सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.