भीलवाड़ा में मक्के की बंपर आवक, पिछले साल से भी 30% ज्यादा मिल रहा किसानों को फायदा
भीलवाड़ा – भीलवाड़ा में इस साल इंद्रदेव की मेहरबानी के कारण हुई अच्छी बारिश के वजह से के मक्का की बंपर पैदावार हुई है. कृषि उपज मंडी में पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक आवक के साथ ही भाव भी पिछले साल के मुकाबले करीब 250 रुपए प्रति क्विंटल अधिक मिल रहे हैं. अभी भीलवाड़ा महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी में मक्का के रोज करीब 10 हजार कट्टे पहुंच रहे हैं.
इस बार मक्का को व्यापारियों ने 2550 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा है जबकि पिछले साल मक्का की खरीदी 2300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से ही हुई थी. भीलवाड़ा के आसपास की देवली, हाड़ोती, कोटा की मंडियों से मक्का की सबसे अधिक कीमत पर खरीदी यहीं होने के कारण भीलवाड़ा जिले के अलावा चित्तौड़गढ़ जिले के अधिकांश क्षेत्रों से भी किसान मक्का बेचने भीलवाड़ा मंडी पहुंच रहे हैं.
किसानों को हो रहा अधिक फायदाकृषि उपज मंडी के व्यापारी मुरली ईनाणी ने कहा कि भीलवाड़ा से रोज करीब 1 हजार टन मक्का हरियाणा में मुर्गी के दाने और पंजाब व गुजरात में पशु आहार के साथ ही शराब कारखानों में भेजा जा रहा है. इस बार मक्का की क्वालिटी हर साल से अच्छी है. भीलवाड़ा के मक्का में इस बार 61 से 65 प्रतिशत स्टार्च है. साथ ही टोक्सिन भी 23 से 30 पीपीपी तक है.
विवाह सीजन में आवक एक हजार कट्टे व खरीद दर 100 रुपए प्रति क्विं. घटी इस महीने के आखिर में विवाह सीजन के कारण किसानों की व्यस्तता के चलते मंडी में मक्का की आवक में करीब एक हजार कट्टों की कमी आने के साथ ही अधिकतम खरीद दर भी 2550 रुपए प्रति क्विंटल से घटकर 2450 रुपए प्रति क्विंटल रह गई. न्यूनतम खरीद दर 2250 रुपए प्रति क्विंटल है। गत साल भीलवाड़ा मक्का खाड़ी देशों में भेजा गया था, लेकिन इस साल देश में ही बढ़ी खपत के कारण फिलहाल निर्यात नहीं हो रहा है.
भीलवाड़ा के मक्के की यहां तक पहुंचसरकार ने समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद के लिए 2225 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर रखा, लेकिन यहां समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद नहीं की जा रही है. वैसे भी मक्का वर्तमान में कृषि मंडी में न्यूनतम 2250 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से व्यापारियों द्वारा खरीदा जा रहा है, जो समर्थन मूल्य से 25 रुपए अधिक है. कृषि उपज मंडी में कोटा, चित्तौड़गढ़, अजमेर व उदयपुर मंडियों से अधिक कीमत पर किसानों से मक्का की खरीद की जा रही है. इसका कारण यहां मक्का खरीदने वाले व्यापारियों की अधिकता के साथ ही यहां से रोज हरियाणा, पंजाब व गुजरात मक्का भेजा जाने से खरीद कीमत में विशेष कमी नहीं आने से मक्का की बंपर आवक बनी हुई है.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 23:25 IST