Rajasthan
Bundi : One passenger dies as Rajasthan Roadways bus overturns trying to save a motorcycle | Bundi : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में राजस्थान रोडवेज की बस पलटी, एक यात्री की मौत

जयपुरPublished: Dec 08, 2023 04:26:38 pm
Bus Overturns In Bundi : हिण्डोली। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 ढाकनी चौराहे पर शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में राजस्थान रोडवेज की बस पलटने से बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई एवं दो दर्जन यात्री घायल हो गए।
Bus Overturns In Bundi
Bus Overturns In Bundi : हिण्डोली। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 ढाकनी चौराहे पर शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में राजस्थान रोडवेज की बस पलटने से बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई एवं दो दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनमें से कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर होने से बूंदी से कोटा रैफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 52 ढाक नी चौराहे पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर सड़क पार कर रहा था।