Business

Business Idea। Low investment business। Organic farming। Organic Fertilizer Startup- केंचूआ देगा कमाकर! बस ₹50 हजार लगाएं और घर बैठे कमाएं ₹10 लाख सालाना

नई दिल्‍ली. आज के दौर में जहां एक ओर नौकरियों की किल्लत है, वहीं दूसरी ओर खेती और पर्यावरण से जुड़े स्टार्टअप्स कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. रासायनिक खादों (Chemical Fertilizers) और कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग ने न केवल हमारी मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को खत्म कर दिया है, बल्कि हमारी थाली को भी जहरीला बना दिया है. यही कारण है कि अब दुनिया ‘ऑर्गेनिक फार्मिंग’ (Organic Farming) की ओर लौट रही है. इसी बढ़ती मांग के बीच वर्मी कंपोस्ट (Vermi-Compost) यानी केंचुआ खाद का बिजनेस एक मुनाफे का सौदा बनकर उभरा है. अगर आप भी लो इन्‍वेस्‍टमें बिजनेस (Low Investment Business) देख रहे हैं तो आप इसकी यूनिट लगा सकते हैं.

लगातार रसायनों के उपयोग से भूमि बंजर होती जा रही है. फल, सब्जियों और अनाज में पौष्टिक तत्वों की कमी और जहर की बढ़ती मात्रा ने लोगों को सतर्क कर दिया है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ता अब शुद्ध ऑर्गेनिक उत्पादों के लिए अधिक कीमत चुकाने को तैयार हैं. चूंकि ऑर्गेनिक खेती के लिए जैविक खाद की आवश्यकता होती है, इसलिए वर्मी कंपोस्ट की डिमांड शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में तेजी से बढ़ी है.

बिना मशीनरी के शुरू होने वाला आसान बिजनेस

वर्मी कंपोस्ट यूनिट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको किसी महंगी मशीन या फैक्ट्री सेटअप की जरूरत नहीं पड़ती. यह पूरी तरह से एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. साथ ही, इसमें आपको 24 घंटे मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं है. एक बार सेटअप तैयार होने के बाद केंचुए अपना काम खुद करते हैं.

इन चीजों की होगी जरूरत

वर्मी कंपोस्‍ट यूनिट शुरू करने के लिए आपके पास खाली जगह का होना जरूरी है. जिस जगह आप वर्मी कंपोस्‍ट यूनिट लगाना चाहते हैं, उस जगह पर जलभराव नहीं होना चाहिए. इसलिए जगह का चुनाव करते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखें. वर्मी कंपोस्‍ट यूनिट शुरू करने के लिए आपको पशुओं का गोबर, केंचूए, पॉलीथिन सीट और धान की पराली या ऐसा ही कोई और घासफूस चाहिए होगा जिससे गोबर को ढका जा सके.

कैसे तैयार करें केंचुआ खाद की यूनिट?

वर्मी कंपोस्ट बनाने की प्रक्रिया सरल है, लेकिन इसमें कुछ सावधानियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है:-

स्थान का चयन: ऐसी जगह चुनें जहां जलभराव की समस्या न हो और जानवरों की आवाजाही कम हो. जगह को चारों तरफ से घेरना (Fencing) सुरक्षित रहता है.
बेड तैयार करना: जमीन को समतल करके उस पर 2 मीटर चौड़ी पॉलिथीन शीट बिछाएं. इसकी लंबाई आप अपनी जगह के अनुसार रख सकते हैं.
गोबर और केंचुए: शीट पर गोबर की एक परत लगाएं. इसके ऊपर केंचुए बिखेर दें और फिर से गोबर की परत डाल दें. ध्यान रहे कि गोबर के ढेर की ऊंचाई 1.5 फीट से ज्यादा न हो.
देखभाल: पूरे बेड को धान की पराली या बोरे से ढक दें. गोबर में नमी बनाए रखने के लिए समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहें. ध्यान रखें कि इस पर किसी भी कीटनाशक का प्रयोग न हो और सांप-चूहों से बेड का बचाव करें.

लगभग 60 दिनों (2 महीने) में केंचुए पूरे गोबर को उच्च गुणवत्ता वाली खाद में बदल देंगे. इसके बाद खाद को छानकर केंचुओं को अलग कर लिया जाता है.

लागत और मुनाफे का गणित

वर्मी कंपोस्‍ट का बिजनेस एक बहुत कम निवेश (Low Investment Business) वाला आप 50 हजार रुपये लगाकर भी शुरू कर सकते हैं. इसमें सबसे ज्‍यादा खर्च केंचूओं पर होता है. केंचूए लगभग 1000 रुपये किलो मिलते हैं. लेकिन खास बात यह है कि केंचूए बहुत तेजी से बढ़ते हैं और यह लगभग तीन महीने में संख्‍या में दोगुने हो जाते हैं. इसलिए अगर आप एक बार केंचूए खरीद लेंगे और आगे आप अपना बिजनेस बढ़ाएंगे तो आपको केंचूए खरीदने की जरूरत नहीं होगी. केंचूओं के अलावा आपको गोबर, प्‍लास्टिक सीट और धान की पराली भी खरीदनी होगी. इन चीजों के ज्‍यादा महंगा नहीं होने के कारण इन पर आपको ज्‍यादा खर्च नहीं करना होगा.

कहां और कैसे बेचें?

तैयार खाद की बिक्री के लिए आपके पास कई रास्ते हैं:-

स्थानीय किसान: जो सब्जियों और फलों की खेती करते हैं.
नर्सरी और गार्डन स्टोर: शहरों में पौधों की नर्सरी में इसकी भारी मांग रहती है.
किचन गार्डनिंग: शहरों में लोग अपने छतों पर पौधे उगाने के लिए छोटी पैकिंग में खाद खरीदते हैं.
ऑनलाइन मार्केट: आप अपनी ब्रांडिंग करके इसे ऑनलाइन पोर्टल पर भी बेच सकते हैं.

टर्नओवर

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि आप 20 बेड के साथ इस काम को प्रोफेशनल तरीके से शुरू करते हैं, तो मात्र 2 साल के भीतर आप 8 लाख से 10 लाख रुपये तक का सालाना टर्नओवर हासिल कर सकते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj