BUSINESS IDEA: खुद का बिज़नेस करना चाहते है शुरू, अनुजा निगम दे रहा लोन, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 16:27 IST
Anuja Nigam Loan: इस ऋण योजना के तहत राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उन व्यक्तिय…और पढ़ें
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यलय
हाइलाइट्स
अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए रियायती ब्याज दर पर लोन.आवेदन पत्र 25 फरवरी को भीलवाड़ा में जमा करें.आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज वेबसाइट पर उपलब्ध.
रवि पायक/भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर और जिले के बेरोजगार लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त और विकास सहकारी निगम ने वित्तीय साल 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाईकर्मी/स्वच्छकार, विशेष योग्यजन और अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. यह ऋण योजना विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की ओर से संचालित की जा रही है और इसका उद्देश्य इन वर्गों के व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है. इस योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों को रियायती दर पर लोन मिलेगा, जिससे वे अपना खुद का काम और बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
स्वरोजगार के लिए उपलब्ध लोनइस ऋण योजना के तहत राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त और विकास सहकारी निगम की ओर से रियायती ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाएगा. यह ऋण योजना अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी, जो अपने स्वरोजगार के लिए ऋण प्राप्त करने में परेशानी का सामना करते हैं.
आवेदन की तारीख और स्थानपरियोजना प्रबंधक अनुजा निगम ने बताया कि अनुजा निगम ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के आवेदकों का साक्षात्कार लेने के लिए निर्धारित जिला स्तरीय अप्रैजल कमेटी की बैठक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय भीलवाड़ा में 25 फरवरी को सुबह 10 बजे रखी गई है. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित आवेदक अपना आवेदन पत्र, मूल दस्तावेज और अप्रैजल प्रपत्र साथ में लेकर आवश्यक रूप से उपस्थित हों.
ऐसे करें आवेदनइस ऋण योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक व्यक्तियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा. आवेदन पत्र और अन्य जानकारी राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 16:27 IST
homebusiness
खुद का बिज़नेस करना चाहते है शुरू, अनुजा निगम दे रहा लोन, ऐसे करें आवेदन