Rajasthan
Business news: patanjali foods clarifies on fpo april 2023 | Patanjali Foods: अगले महीने आ सकता है FPO
जयपुरPublished: Mar 18, 2023 03:49:36 pm
Patanjali Foods: स्टॉक एक्सचेंज की कार्रवाई का असर नहीं, पतंजलि के एफपीओ की प्रक्रिया अप्रेल से होगी शुरू
जयपुर। पतंजलि फूड्स ने गुरुवार स्टॉक एक्सचेंजों की कार्रवाई पर कहा है कि ये शेयर अप्रैल 2023 तक लॉक इन हैं तो एक्सचेंजों की कार्रवाई का कोई खास असर नहीं दिखेगा। न्यूनतम शेयरहोल्डिंग के नियमों का पालन अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी का यह भी कहना है कि इससे पतंजलि फूड्स के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) पर भी कोई असर नहीं होगा।