Buys fake notes of 1 lakh rupees for 25 thousand rupees and then sells them for 40 thousand rupees police was shocked when they caught him

बाड़मेर:- बालोतरा जिले की पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए, जब मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले दुकानदार को पकड़ा, तो करीब 9 लाख रुपये का नकली नोट उससे बरामद हुआ. ऐसा नहीं है कि दुकानदार पहली बार यह नोट बाजार में सप्लाई के लिए लाया था, बल्कि इससे पहले वह 40 लाख रुपये के नकली नोट भी बाजार में खपाने के लिए ला चुका था. अब पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी हुई है.
इस कहानी का खुलासा उस वक्त हुआ, जब बालोतरा की जसोल पुलिस को अपने खुफिया सूत्रों से खबर मिली कि बालोतरा के गांधीपुरा निवासी भरत माली बाजार में नकली नोट खपा रहा है. पुलिस ने छापा मारा, तो यहां से 500-500 रुपये के 1795 नोट जब्त किए गए. पुलिस ने 8 लाख 97 हजार 500 रुपये कीमत के नकली नोटों की एक बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही नकली नोटों का गैंग चलाने वाले भरत को भी गिरफ्तार किया है.
मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानपुलिस के पूछताछ में भरत ने खुलासा किया कि उसने जालोर के एक व्यक्ति से यह नकली नोट खरीदे थे और जालोर, अहमदाबाद में यह नोट खपाने में लगा हुआ था. आरोपी की बालोतरा में ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है, जो पुराने बस स्टैण्ड के पीछे बताई जा रही है. वह कई बार अपनी दुकान भी बदल चुका है. भरत इतना शातिर था कि वह नकली नोटों की सप्लाई बालोतरा के बजाय अहमदाबाद, सूरत में करवाता था, ताकि यहां नकली नोट पकड़ में नहीं आए और उस पर आंच ना आए. उसने प्रारंभिक पूछताछ में कुछ नाम भी उगले हैं, जिनको वह नकली नोटों की सप्लाई देता था. भरत जालौर में जिस युवक से नकली नोट लाता था, वह आगे कहां से लाता था, नकली नोट प्रिंटिंग कहां हो रहे थे, इस पूरे मामले का खुलासा करने को लेकर आरोपी से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- Ground Report: ‘तीन प्रत्याशियों में होगी टक्कर’…सलूंबर उपचुनाव को लेकर जनता की राय, किसके सिर होगा सत्ता का ताज?
आरोपी के साथ मोटरसाइकिल को भी किया जब्तपुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के मुताबिक, जिला स्पेशल टीम बालोतरा ने आसोतरा सरहद क्षेत्र में नाकांबदी की. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे भरत कुमार को इशारा देकर रुकवाया और इसकी तलाशी ली. आरोपी के पास से 500-500 रुपए के नकली 1795 नोट, जो 8 लाख 97 हजार 500 रुपए निकले. इस पर आरोपी भरत कुमार को गिरफ्तार किया गया. वही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.
Tags: Barmer news, Barmer police, Crime News, Local18
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 11:05 IST