Jal Jeevan Mission: Rajasthan’s water most polluted in Hindi belt | Jal Jeevan Mission Survey : हिंदी पट्टी में राजस्थान का पानी सबसे दूषित, देश में भी तीसरे सर्वाधिक दूषित जलाशय मरुधरा में
सात लाख 55 हजार से अधिक जलाशयों के सैंपल पाए गए दूषित जल जीवन मिशन अभियान के तहत देश में 52 लाख 67 हजार जलाशयों के पानी की जांच की गई। इसमें सात लाख 55 हजार से अधिक जलाशयों के सेंपल जांच के बाद दूषित पाए गए। हालांकि इन जलाशयों के पानी को रासायनिक दवाओं के माध्यम से उपचारित कर उपयोग के योग्य बनाया गया है। वहीं जो जल स्रोत उपचारित होने के बाद भी शुद्ध जल नहीं दे रहे थे, उन्हें बंद कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के शुद्धता की जांच फील्ड टेस्ट किट के जरिए जांच कराई गई। इस किट के जरिए 34 लाख से अधिक नमूनों का जांच हुई।
पानी की जांच के लिए सबसे अधिक लैब पश्चिम बंगाल में जल शुद्धता की जांच करने के लिए लैब तैयार करने के मामले में मध्य प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है। प्रदेश में 105 लैब हैं, जो केन्द्र सरकार की एनएबीएल से मान्यता प्राप्त हैं। प्रदेश के प्रत्येक जिले में लैब मौजूद हैं। वहीं लैब तैयार करने के मामले में पश्चिम बंगाल पहले नंबर पर है। यहां 118 मान्यता प्राप्त लैब हैं।
