CA Result 2024 Date: ICAI सीए फाउंडेशन का रिजल्ट icai.org पर होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे आसानी से चेक
CA Result 2024 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA फाउंडेशन लेवल का रिजल्ट 30 अक्टूबर 2024 को जारी करेगा. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइटों icai.nic.in, icai.org, और icaiexam.icai.org के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा सितंबर महीने में आयोजित की गई थी.
ICAI ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि सितंबर 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के रिजल्ट 30 अक्टूबर 2024 को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार इन्हें icai.nic.in पर देख सकते हैं.” CA रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://icai.nic.in/caresult/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
CA Result 2024 ऐसे करें चेकICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.अपनी जानकारी, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.आपका स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देगा.भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोर कार्ड डाउनलोड करें.
परीक्षाएं निर्धारित समय पर हुई थी आयोजितCA इंटरमीडिएट परीक्षा 12 से 23 सितंबर के बीच हुई.फाउंडेशन परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित की गई.
छात्र इस बार परीक्षा में सफल नहीं हो सके, वे अगली परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. फाउंडेशन परीक्षा जनवरी 2025 में 12, 14, 16 और 18 तारीख को होगी, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी.वहीं फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 में कोई अग्रिम पढ़ने का समय नहीं होगा, जबकि अन्य परीक्षाओं में 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें…SAIL में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, 100000 होगी सैलरी
Tags: Education news, Entrance exams, ICAI result
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 12:56 IST