फोन कर पहले बुलाई, फिर कहा- चलो संगीता के यहां, कमरे में घुसते ही खोल दिए शर्ट-पैंट, फिर…

बालोतराः राजस्थान के बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 26 सितम्बर को प्रार्थी ने मामला पचपदरा थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया की 25 सितंबर की शाम को परिचित महिला सुषमा बिश्नोई का फोन आया और जरूरी कार्य होने के कारण कार लेकर बालोतरा चलने के लिए कहा. इसके बाद वह कार लेकर पहुंच गया ओर उसने कहा कि उसकी बालोतरा में परिचित संगीता घर चलना है.
जब गाड़ी लेकर वहां पहुंचा ओर वहां पहुंचने के बाद पूर्व नियोजित तरीके से वहां मौजूद तीन युवकों ने बंधक बना लिया. इसके बाद जबरन नग्न व अश्लील तस्वीर ओर वीडियो बना लिया और उसके बाद उसके साथ मारपीट की ओर पांच लाख की डिमांड कर दी. जब उसने पैसे नहीं होने की बात की तो उसके जेब में रखे पांच हजार रूपए लूट लिए. वहीं जबरन 55 हजार रुपए फोन पे करवा दिए. उसके बाद मारपीट करने लग गए.
जब पीड़ित ने कहा बाड़मेर चलो तो पीड़ित को कार में डालकर बाड़मेर लाए. लेकिन पैसे नहीं देने पर उसकी गाड़ी लूट कर ले गए और धमकी दी कि अगर मुंह खोल दिया तो अश्लील वीडियो ओर फोटो वायरल कर देंगे. उसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पचपदरा SHO के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस ने दोनों महिलाओं सहित पांच लोगों से गहन पूछताछ की तो आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर अन्य वारदातों के संबंध में गहन गहनतापूर्वक अनुसंधान किया जा रहा है. कुछ और गिरफ्तारी भी हो सकती है.
पुलिस ने अब इन्हें किया गिरफ्तार अन्य की जांच जारी पचपदरा पुलिस ने सेक्सटॉर्शन मामले में गिरधर पुत्र खेराज राम जाट उम्र 19 साल निवासी निंबोनियो की ढाणी थाना बायतु महेंद्र सिंह पुत्र पेमा राम जाट उम्र 32 साल निवासी खड़ीन थाना रामसर बाड़मेर कंवराज पुत्र सोना राम जाट उम्र 24 साल निवासी धनोड़ा तला चाडी रामसर संगीता पत्नी दिनेश कुमार पुत्री विरमा राम विश्नोई उम्र 27 साल निवासी रोहिला थाना धोरीमन्ना सुषमा पत्नी मंगला राम विश्नोई उम्र 24 साल निवासी ऊपरला थाना चौहटन को गिरफ्तार किया है पुलिस इस प्रकरण में शामिल अन्य की जांच कर रही है ।
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 11:49 IST