Rajasthan
Camel attacked the owner and took his life in Bikaner . Rajasthan | 7 बच्चों के पिता ने परिवार पालने के लिए उधारी से खरीदा ऊँट, वो मालिक को जिंदा चबा गया, बदले में मिली सजाए मौत
जयपुरPublished: Feb 08, 2023 08:51:22 am
गांव वालों का कहना था कि एक बाद इंसान की जान लेने वाला ऊँट कभी भी फिर से जान ले सकता है। ऐेसे में उसे मार दिया जाता हैं। पुलिस ने अभी इस मामले में किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं किया है।
camel attack
जयपुर
5 बेटियों और दो बेटों के पिता ने उधारी लेकर ऊँट खरीदा ताकि परिवार को पाल सके। लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था। बीस दिन पहले खरीदे गए ऊँट ने परिवार के सामने मालिक को जिंदा चबा लिया। मालिक की गर्दन को जबड़े में दबाकर उसे लगभग अलग ही कर दिया। परिवार के लोग और गांव के लोग ऊँट पर हमला करते रहे लेकिन ऊँट ठस से मस नहीं हुआ। बाद में जब मालिक को छोड़ा तब तक मालिक की जान जा चुकी थी।