दौसा में ग्राम पंचायत स्तर पर किसान संगोष्ठियों का आयोजन, 21 अप्रैल से शुरू होगा अभियान

आगामी खरीफ मौसम बुवाई से पूर्व दौसा जिले में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार -प्रसार एवं खेती-बाड़ी से जुड़ी नई – नई तकनीकी जानकारी किसानों तक पहुंचाने में जुट गया है. सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) दौसा अशोक कुमार मीना ने बताया की जिले में आगामी 21 अप्रैल से 15 मई प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर किसान संगोष्ठियों का आयोजन कृषि विभाग माध्यम से करवाया जाएगा. जिसमें ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं 100 से अधिक किसानों को बुलाया जाएगा.
सहायक निदेशक कृषि अधिकारी अशोक मीणा बताया कि किसान संगोष्ठियों में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे तारबंदी,फार्म पौंड, कृषि यन्त्र, पाइप लाइन, प्राकृतिक खेती, प्रधानमंत्री फसल बीमा , मृदा परीक्षण गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, वर्मी कंपोस्ट इकाई निर्माण, पौध संरक्षण यंत्र, सफेद लट नियंत्रण, फड़का नियंत्रण, दीमक नियंत्रण, गर्मी की गहरी जुताई, खरीफ फसलों के बीज उपचार की जानकारी, फवारा संयंत्र, फलदार बगीचा स्थापना, पोली हाउस ,शेड नेट हाउस, प्याज हाउस, सोलर संयंत्र,बूंद- बूंद सिंचाई पद्धति, लोटन टनल, मलचिंग सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
प्रति ग्राम पंचायत पर आयोजित होगी किसान संगोष्ठी किसान संगोष्ठी में भाग लेने वाले पात्र एवं इच्छुक किसानों से मौके पर ही विभागीय योजनाओं के राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाएंगे. जिससे जिले के किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं को लाभ मिल सकेगा. मीना ने बताया कि जिले के समस्त सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों को ग्राम पंचायत वार किसान संगोष्ठियों का कार्यक्रम भिजवाकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं.
किसानों को इन दस्तावेजों की होगी जरूरकृषि अधिकारी अशोक मीणा ने बताया कि किसान संगोष्ठी में भाग लेने वाले किसान अपने खेत की नवीनतम जमाबंदी, नक्शा ट्रेस, लघु – सीमांत प्रमाण पत्र, जनाधार कार्ड ,सिंचाई पाइप लाइन एवं कृषि यंत्र योजना के लिए पंजीकृत फर्म का कोटेशन साथ लेकर आए ताकि मौके पर ही उनका राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करवाया जा सके.