Rajasthan
Camper-car collision in Jaisalmer, 2 women killed | जैसेलमेर में कैम्पर-कार भीषण भिडंत, उड़ गए परखच्चे, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत
जयपुरPublished: Mar 17, 2023 09:30:29 am
Death in accident : जैसलमेर के सम-कनोई मार्ग पर गुरुवार को कैम्पर और कार में भिडंत में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है। हादसा सम से 7 किलोमीटर दूर हुआ। कार सवार लोग सम से कनोई की तरफ जा रहे थे जबकि कैम्पर कनोई से सम की ओर जा रही थी।
Death in accident : जैसलमेर के सम-कनोई मार्ग पर गुरुवार को कैम्पर और कार में भिडंत में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है। हादसा सम से 7 किलोमीटर दूर हुआ। कार सवार लोग सम से कनोई की तरफ जा रहे थे जबकि कैम्पर कनोई से सम की ओर जा रही थी।