क्या पैरासिटामोल खाने से लिवर हो सकता है डैमेज? डॉक्टर ने बताई हकीकत, जानकर रह जाएंगे हैरान
Can Paracetamol Damage Liver: पैरासिटामोल सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एक दवा है, जो दर्द और बुखार से राहत दिलाती है. यह दवा सबसे कॉमन होती है और ओवर द काउंटर आसानी से मिल जाती है. अधिकतर डॉक्टर्स पैरासिटामोल को सबसे सुरक्षित दवा मानते हैं, क्योंकि इसके साइड इफेक्ट अन्य पेनकिलर्स के मुकाबले कम होते हैं. हालांकि पैरासिटामोल की अत्यधिक डोज लिवर के लिए खतरनाक हो सकती है. कई लोग मानते हैं कि यह दवा लिवर को डैमेज कर सकती है. क्या वाकई पैरासिटामोल लिवर के लिए खतरनाक है? इस बारे में लिवर के डॉक्टर से जान लेते हैं.
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज के चेयरमैन डॉ. अनिल अरोड़ा ने को बताया कि ज्यादातर दवाइयां हमारे लिवर में मेटाबॉलाइज होती हैं और इसका असर लिवर हेल्थ पर पड़ता है. पैरासिटामोल भी लिवर में मेटाबॉलाइज होती है और अगर सही मात्रा में इसे लिया जाए, तो लिवर को कोई नुकसान नहीं होता है. इसे सबसे सेफ दवा माना जाता है और इसी वजह से यह दवा भारत समेत अमेरिका और यूरोपीय देशों में भी ओवर द काउंटर मिल जाती है. हालांकि इसे बहुत ज्यादा डोज में लेने से लिवर को नुकसान हो सकता है.
लिवर एक्सपर्ट की मानें तो बुखार या दर्द होने पर दिन में जरूरत के अनुसार 2 या 3 बार पैरासिटामोल टेबलेट ले सकते हैं. अक्सर डॉक्टर लोगों के वजन के मुताबिक डोज तय करते हैं और उसी तरह दवा लेने की सलाह देते हैं. पैरासिटामोल टेबलेट अन्य पेनकिलर्स के मुकाबले ज्यादा सेफ मानी जाती है, क्योंकि यह पेट को इरिटेट नहीं करती है और इसके साइड इफेक्ट काफी कम होते हैं. डॉक्टर की सलाह पर पैरासिटामोल को लंबे समय तक लिया जा सकता है. बिना वजह के पैरासिटामोल या किसी भी दवा को नहीं लेना चाहिए. इससे सेहत को नुकसान हो सकता है.
डॉक्टर अरोड़ा ने बताया कि अमेरिका और यूरोप में एक्यूट लिवर फेलियर की सबसे बड़ी वजह पैरासिटामोल पॉइजनिंग होती है. हालांकि यह कंडीशन तब पैदा होती है, जब कोई व्यक्ति एक ही साथ पैरासिटामोल की 10 या 20 गोलियां खा ले. इतनी हाई डोज लेने पर एक्यूट लिवर फेलियर की नौबत आ सकती है और सही समय पर इलाज न मिलने से व्यक्ति की मौत हो सकती है. अक्सर अमेरिका और यूरोप में सुसाइड करने के लिए लोग पैरासिटामोल की कई गोलियां एक साथ खा लेते हैं. हालांकि ऐसी कंडीशन में लोगों की जान बचाने के कई तरीके होते हैं.
किन वजहों से लिवर डैमेज हो सकता है? इस पर डॉ. अनिल अरोड़ा ने बताया कि डायबिटीज, हेपेटाइटिस इंफेक्शन, एल्कोहल और मोटापा को लिवर के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक माना जाता है. यही लिवर डैमेज के सबसे बड़े कारण होते हैं. हालांकि टीबी और पेनकिलर्स समेत कई बीमारियों की दवाएं भी लिवर को नुकसान पहुंचाती हैं. जिन लोगों को लिवर से संबंधित कोई बीमारी हो, उन्हें भी पैरासिटामोल लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- बच्चों को रोज इतनी देर से ज्यादा न दिखाएं फोन, वरना गड़बड़ा जाएंगे हॉर्मोन, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 11:28 IST