Canada: जस्टिन ट्रूडो का गेम ओवर या खेल रहें नया गेम? कुर्सी पर संकट के बीच मंत्रिमंडल में फेरबदल
Justin Trudeau: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सरकार पर संकट गहराता जा रहा है. एक तरफ भारत से रिश्ते खराब किए तो दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क से संबंध कुछ ठीक नहीं चल रहा. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की नई निर्वाचित सरकार ने भी कनाडा पर टेरिफ में बदलाव का ऐलान किया. इसके साथ ही ट्रूडो के वित्तमंत्री ने इस्तीफा दे दिया. अब खबर आ रही है कि उनके उप प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद ट्रूडो ने मंत्रालय में फेरबदल किया है.
प्रधानमंत्री ट्रूडो ने शुक्रवार को राजधानी ओटावा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया है. उन्होंने अपने नए मंत्रिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया है. सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक, ओंटारियो के सांसद डेविड मैकगिन्टी को कनाडा का सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री नियुक्त किया गया. वह संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की देखरेख करेंगे. नैथेनियल एर्स्किन-स्मिथ, ओन्टारियो के एक दूसरे निर्वाचन क्षेत्र के सांसद हैं उनको कनाडा का नया आवास मंत्री बनाया गया है.
पढ़ें- पुतिन के आदमी अल बसर के जाते ही सीरिया में अमेरिका ने शुरू किया पावर गेम, ISIS सरगना अबू यूसुफ को मार गिराया
बताते चलें कि ट्रूडो के मंत्रीमंडल में बदलाव वित्त मंत्री और उप प्रधान मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के सोमवार के इस्तीफे देने बाद हुआ. दरअसल, फ्रीलैंड अमेरिका के साथ “टैरिफ युद्ध” से निपटने के तरीके पर ट्रूडो से भीड़ गईं थी. जब आपसी असहमति बढ़ गई तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
क्या है अमेरिका टैरिफ मामलानवंबर में अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी दी थी. उन्होंने कनाडा को चेताते हुए कहा कि यदि वह अमेरिका के साथ सीमा पर अनियमित माइग्रेशन और अवैध दवाओं के भेजने की प्रवाह को रोकने के लिए कठोर कदम नहीं उठाया तो उस पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे.
अमेरिका की घमकी पर फ्रीलैंड का रिएक्शनअमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति धमकी के बाद कनाडा में इस पर चर्चा शुरू हुई. वित्त ने ट्रूडो को राजकोषीय घाटे को कम रखने की सलाह दी. हालांकि, किसी बात पर विवाद हुआ, दोनों इस मुद्दे पर असहमत रहे, तो वित्तमंत्री फ्रीलैंड ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘अमेरिका में आने वाला प्रशासन आक्रामक आर्थिक राष्ट्रवाद की नीति अपना रहा है, जिसमें 25 प्रतिशत टैरिफ की धमकी भी शामिल है. हमें इस धमकी को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है.’
Tags: Canada, Justin Trudeau
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 08:51 IST