Canada Plane Crash: कजाकिस्तान, साउथ कोरिया के बाद अब कनाडा में विमान हादसा, आग के गोले में बदला प्लेन फिर

Canada Plane Crash: हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए लगातार तीसरे दिन बुरी खबर आई. कजाकिस्तान और साउथ कोरिया के बाद अब कनाडा में एक प्लेन हादसे का शिकार हुआ. गनीमत रही कि इस बार हादसे में किसी की जान नहीं गई. यह फ्लाइट कनाडा के नोवा स्कोटिया के हैलीफैक्स स्टैनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद लैंडिंग के वक्त अचानक हादसे का शिकार हुई. एयर कनाडा एक्सप्रेस की इस फ्लाइट का लैंडिंग गियर अचानक खराब हो गया. लैंडिंग के वक्त प्लेन से आग की ऊंची-ऊंची लपटे निकलती देखी गई.
एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्ज़पैट्रिक ने CNN को बताया कि फ्लाइट संख्या AC2259 न्यूफाउंडलैंड के सेंट जॉन्स से उड़ान भरने के बाद टर्मिनल तक पहुंचने में असमर्थ रही और यात्रियों को बस का इस्तेमाल कर प्लेन से उतार दिया गया. बयान में कहा गया कि पार्टनर PAL एयरलाइंस द्वारा संचालित इस फ्लाइट में 73 यात्री सवार थे. विमान डे हैविलैंड DHC-8-402 रनवे से काफी दूर तक फिसलता चला गया और यात्रियों ने विमान के बाईं ओर आग की लपटें देखीं. प्लेन का विंग जमीन पर घिसटता चला गया, जिसके कारण उसमें आग की लपटे निकलने लगी.
Happened few hours ago, The moment An Air Canada flight caught fire during an emergency landing when it skidded along the runway at Halifax airport in Nova Scotia after the plane’s landing gear malfunctioned.
I could imagine the fear on the passengers faces There lives… pic.twitter.com/qPSHAhXAS1
— Chi Chi (@Sugargists) December 29, 2024